क्षेत्रीय
25-Apr-2020

1 छिंदावाडा़ में 3 दिनों के लिए टोटल लॉक डाउन लगा दिया गया है। टोटल लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नही होगी । जिले के समस्त क्षेत्रों के अंतर्गत सभी सब्जी,/फल मण्डियों/थोक एवं फुटकर किराना दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी एवं होम डिलिवरी भी स्थगित रहेगी ।जिले के अंतर्गत अति आवश्यक एवं कोरोना कार्य छोड़कर समस्त शासकीय,/ अशासकीय /अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगें।दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा केवल अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहनो को उक्त प्रतिबंध से छूट रहेगी । 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश भी उपस्थित रहे। 3 पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा से मिलकर कपास खरीदी के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि पांढुर्ना में कपास की खरीदी शुरु नहीं हुई है कपास की खरीदी जल्द से जल्द शुरु करवाने के लिए उन्होने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। 4 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 20 अपै्रल से शुरु हुए मनरेगा एवं पीएम आवास के नए लक्ष्यों के बारे में इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने मास्क एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया। सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि 58 ग्राम पंचायतों में 47 पंचायतों में मनरेगा के काम ष्षुरू है। जिसमें 18 सौ से अधिक ग्रामीणों को काम मिला हुआ है। वहीं चार ग्राम पंचायतें , केवलारी, माल्हनवाडा, मानेगावं एवं सारना कोरोना वायरस के संदर्भ में हाटस्पाट होने के कारण काम नहीं ष्षुरू कराए गए। उन्होने बताया कि जनपद क्षेत्र में पीएम आवास के 450 से अधिक नए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिनके संबंध में नोडल अधिकारी को निर्देष दिए गए है। 5 जहां कड़कड़ाती धूप में लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे है। वही पुलिस ऐसी धूप में लोगों को महामारी से बचने भरकस प्रयास कर रही है। लॉक डाउन 2 के दौरान पुलिस महकमे ने सभी चौक चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दो पहिया वाहन, चौ पहिया वाहन की जांच की जा रही है। इस दौरान तफरी कर युवकों को फटकार लगाई गई। वही बाइक पर बैठकर निकाल रहे दो सवार में एक को उतारकर पैदल भिजवाया। इसी तरह कार में सामने सवार दो लोगो मे से एक को पीछे किया। इस तरह सभी से सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाया। लोगो को जरूरी काम आने पर ही घर से निकलने की हिदायत दी गई। 6 गुरैया सब्जी मंडी में सभी ठेलेवालों एवं आने वाले सभी फुटकर व्यापारियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई।सूत्रो की माने तो यह पहली बार है जब सब्जी मंडी में फुटकर दुकानदारों की स्कैनिंग की गई है,। मंडी प्रभारी देवकी कुशराम ने बताया कि मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले लोगो की स्कैनिंग की गई। 7 शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी केंद्रों पर कई जगह शासन के निर्देशो का पालन नही हो रहा है। खरीदी केन्द्रो में दूर दूर बैठना है इसका ख्याल किसी को नही है जबकि मास्क लगाने के साथ 6 फ़ीट की दूरी अनिवार्य है। जिले की हर्रई तहसील मुख्यालय के गेंहू खरीदी केंद्र पर ऐसा नजारा देखने को मिला है कर्मचारी ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नही कर रहें है.खरीदी केंद्र पर हाथ धोने के ना साबुन ना सेनेटाइजर ही उपलब्ध कराया है.केंद्र पर हम्माल व किसान एक दूसरे से सटे हुए बैंठे दिखाई दिए । 8 डिजिलेप के माध्यम से उपलब्ध पठन पाठन सामग्री को मोबाइल से बच्चें अपनी कापियों में ले रहे है। दरअसल लाक डाउन के कारण स्कूल षिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रष्मी अरूण ने सभी पालकों से बच्चों को सिर्फ आधे घंटे के लिए अपना मोबाइल, षिक्षण सामग्री को प्राप्त करने के लिए देने के लिए आग्रह किया है। जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने बताया कि डिजिलेप से बच्चे अपडेट रहेगे और स्कूल जाने के बाद पढाई निरंतर कर सकेगें । 9 रमजान का चांद शुक्रवार की शाम नजर आया। जिसके बाद शहर काजी ने माहे रमजान का एलान कर दिया। आज रमजान का पहला रोजा है। लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों से ही इबादत की। 10 शुक्रवार को आबकारी आयुक्त सौसर द्वारा बंजारी माता से तीन किलोमीटर दूर सिल्लेवानी घाट के नीचे घने जंगलों के बीच घोघरा के पास करीबन 1500 किलो महुआ लाहन और दो अवैध भट्टी लगाई पाई गई थी। जिसे आबकारी के कब्जे में रखा है। साथ ही महुआ लाहन के प्लास्टिक के ड्रमो को एवम् हात बट्टी को नस्ट किया व अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण प्रतिबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 11 सारंगबिहरी में किसानों से खरीदी केंद्र पर गेहूं खरीदा जा रहा है.लेकिन इसका उठाव नही हो रहा है। अनाज खुले में रखा हुआ है. बारिश होने की स्थिति में अनाज खराब हो सकता है. संवाददाता ने सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी कमलेश यादव से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि गाडी न आने के कारण उठाव नही हो पा रहा है. 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 1917 विंवटल अनाज किसानों से खरीदा गया.जिसमें सिर्फ एक गाडी में 700 बोरी उठाव हुआ है .वही शुक्रवार को दो गाडी आई थी.एक खाली चली है 12 कोरोना ने भले ही लोगो को घर के अंदर कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया हो पर कई मायनों में लॉक डॉउन ने गाव में ऐसे परिवर्तन लाये है जिनकी उम्मीद कभी नही की जा सकती थी। शराब , गुटका, पान से दूर न रहने वाले लोग आज इनसे काफी हद तक दूर हो चुके है। घर के बाहर बाहर घूमने वाले युवा घर मे रहने की आदत डाल चुके है। चौपालों में जुए की फड़ नही दिखती, घरो में शराब के नशे के बाद होने वाली घरेलू हिंसा रुकी हुई है।गाव में खेती के बाद बचे हुए समय का उपयोग घरेलू कार्यो में हो रहा है। 13 छिंदवाड़ा जिले के वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की कोयले की खदानों से भोपाल और इंदौर में भी कोयले का परिवहन किया जाता है। कोरोना महामारी के संक्रमण के मामले में दोनों ही जिले रेड जॉन में है। जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा को पत्र लिख कर निवेदन किया गया की डब्ल्यूसीएल की खदानों से इंदौर और भोपाल में परिवहन ना किया जाए साथ ही इंदौर- भोपाल से आने वाले वाहन चालको और अन्य स्टाफ पर भी पाबंदी लगाई जाए। साथ ही विधायक सुनील उईके ने तहसीलदार जुन्नारदेव कमलेश राम नीरज तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसके सिंह की मौजूदगी में डब्ल्यूसीएल कन्हान क्षेत्र के महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर खान से भी वाहन चालको को खदान छेत्र में ही रोकने की माग की। गौरतलब है कि कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा भी इस विषय पर चिंता प्रकट करते हुए विधायक जुन्नारदेव को ज्ञापन सौंपा गया था । 14 भारत संचार निगम लिमिटेड के नेटवर्क के कारण पिछले 3 दिनो से सोनपुर आवासों में मोबाइल कनेक्टिविटी खराब हो चुकी है। जिसकी शिकायत किये जाने के बावजूद अब तक सुधार नहीं किया गया है। बीएसएनएल अधिकारी बताते है कि केबल में फाल्ट के कारण नेटवर्क नही है पर कब बनेगा इसकी जानकारी नही दे पा रहे है । 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में शनिवार को कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, एसपी विवेक अग्रवाल और एसडीएम अतुल सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की प्राथमिक सेवाओं की जानकारी ली, जिसमें किसी भी प्रकार मरीजों को कोई तकलीफ ना हो और स्वास्थ्य जांच हो सके । 16 छिंदवाड़ा शहर में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण शहर में अब 3 दिनों तक टोटल लॉग डाउन रहेगा । जिसके कारण आज यातायात पुलिस ने सघन चौकिंग अभियान चालाया डीएसपी यातायात ने बताया कि टूव्हीलर पर एक और फोर व्हीलर पर दो व्यक्तियों को ही आवश्यक कार्य के लिए छूट दी गई है। बेवजह घूमने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा रही है। 17 जैन युवा फैडरेशन ने भीषण गर्मीमें बेजुबान पंक्षीयों के लिए आज नगर निगम पहुंचकर नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही को पानी के पात्र सौंपे और उन्हे निगम क्षैत्र के विभिन्न इलाकों में लगाने की गुजारिश की ।


खबरें और भी हैं