कंगना ने का वीडियो वायरल, पेस्ट्री में छोड़ी अपनी सांस एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रणौत सामने रखी ट्रे से एक पेस्ट्री उठाती हैं और उसे खाने की एक्टिंग करती हैं। इस दौरान वह चेहरे को काफी फनी बना लेती हैं लेकिन कंगना पेस्ट्री खाती नहीं हैं। वह ये मस्ती करने के बाद पेस्ट्री को फिर से ट्रे में रख देती हैं। कंगना रणौत का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस दौरान हर कोई कंगना रणौत को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ‘प्लीज उसे वापस ट्रे में किसी और के खाने के लिए मत रखो।' दूसरे ने लिखा, 'शानदार, पेस्ट्री को छू लिया और उस पर अपनी सांस छोड़ दी। अब कोई और इसे खाएगा।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये कोरोना के जंतू वाला केक... इनके छोड़ने के बाद कौन खाया वो भी दिखा देते वायरल भैया।' हालांकि, कई फैंस ने कंगना रणौत की खूब तारीफ भी की है। कंगना के इस वीडियो को पसंद करने वालों ने कमेंट में ‘क्वीन’ लिखा है। अपने नए घर में पहुंची हरनाज चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने दिसंबर 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को एक साल के लिए न्यूयॉर्क में मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट मिलता है। हरनाज 4 जनवरी को अपने नए घर में पहुंची, लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक वे फिलहाल क्वॉरैंटाइन हैं। 2022 की शुरुआत में शादी करने की प्लानिंग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब रणबीर-आलिया 2022 की शुरुआत में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रणबीर मुंबई में अपना नया घर भी बनवा रहे हैं और खबरें ये भी आ रही हैं कि शादी के बाद कपल इसी घर में रहने वाला है।