1 असमय हो रही बिजली कटौती को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी रांझी ने विधुत मंडल पहुचकर प्रदर्शन किया। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। 2 जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास आरक्षक और उसका परिवार धरने पर बैठा है। जानकारी अनुसार किसन लाल गौर आरक्षक के पद पर कंट्रोल रूम में पदस्थ था जहाँ 2005 में उसका तबादला जीआरपी कर दिया गया ,,,किसन लाल के अनुसार जब वह अपनी ड्यूटी जीआरपी करने पहुँचा तो उसे वहाँ से आला अधिकारियों ने यह कह कर वापिस कर दिया कि यहाँ जगह खाली नही है , इतना ही नहीं किसन लाल का कहना है कि उसेक मकान को भी पुलिस अधिकारियों द्वरा तुड़वा दिया गया । 3 पिछली दीपावली की तरह इस बार भी कलेक्टर कार्यालय के मार्गदर्शन कक्ष में रंग-बिरंगे दीयों का स्टॉल सज गया है। किसी ब्राण्डेड कंपनी के प्रोडक्ट को मात देते ये दीपक उन बच्चों ने बनाये हैं जो मानसिक रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन प्रतिभा और हुनर में किसी से कम नहीं हैं।सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित गढ़ा स्थित मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह के बच्चों द्वारा बनाये गये ये दीये बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 25 से 65 रूपये तक रखी गई है। कांच के इन दीयों में जेल का उपयोग किया गया है।