राष्ट्रीय
01-Feb-2020

1 निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी एक बार फिर टल गई. अब चारों का 1 फरवरी का डेथ वारंट पटियाला हाउस कोर्ट ने रद्द कर दिया है. दोषियों की फांसी अनिश्चितकाल तक टालने की मांग की गई थी. न्यायाधीश ने फैसले के बाद सुनवाई की अगली तारीख तय नहीं की है. 2 बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि संसद ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करके गांधीजी की इच्छा पूरी की है. उन्होंने कई अहम कानून बनाने के लिए सांसदों का अभिनंदन भी किया. 3 राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में विपक्ष ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हंगामा किया जिसके चलते दो बार भाषण रोकना पड़ा. बाद में कांग्रेस ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया जिसमें सोनिया गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. नेताओं ने श्भारत बचाओ संविधान बचाओश् और श्सीएए नहीं चाहिएश् जैसे नारे लगाए. 4 दिल्ली में सीएए के खिलाफ मार्च निकालकर प्रदर्शनकारियों पर पिस्टल लहराने और गोली चलाने वाले आरोपी की उम्र के जांच के लिए बोन टेस्ट कराया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि वह नाबालिग है या बालिग. इस आरोपी ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की जिसके चलते जामिया में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा शादाब नामक छात्र जख्मी हो गया. 5 कर्नाटक के बीदर जिले के शाहीन स्कूल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बच्चों द्वारा किए गए एक नाटक के सिलसिले में दर्ज देशद्रोह केस में प्रधानाचार्य और एक बच्चे के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने शुक्रवार को उन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया 6 उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के पथरिया गांव में 24 बच्चों को बंधक बनाने वाले बदमाश सुभाष बाथम को पुलिस ने 11 घंटे बाद देर रात मार गिराया और सभी बच्चों को छुड़ा लिया. वहीं भीड़ की पिटाई से घायल उसकी पत्नी रूबी की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई. 7 जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. चौथे आतंकी की तलाश जारी है. श्रीनगर की ओर जा रहे ट्रक को रोका गया था तभी उसमें छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए. 8 एक सर्वेक्षण में पता चला है कि कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या साल भर में 68ः घट गई है. दिसंबर में आने वाले पर्यटक तो 5 साल में 12 गुना तक घट गए हैं. इससे 9191 करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ है. 9 दुनिया भर में कोरोना वायरस के आतंक के चलते विश्व स्वास्थ संगठन ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है. इस बीमारी के कारण चीन में 213 लोगों की मौत हो चुकी है और 10000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 25 अन्य देशों के 115 लोग भी चपेट में आ गए हैं. 10 ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से अलग हो गया है, इसे लेकर लंदन समेत पूरे ब्रिटेन में जश्न का माहौल रहा. यूरोपियन यूनियन में ब्रिटेन के प्रतिनिधि सांसदों ने यूरोपियन यूनियन संसद का मार्च करके विदाई ली.


खबरें और भी हैं