इंटरव्यू में खुलास! अमिताभ बच्चन का किडनैप..... 6 लड़कों की गैंग ने हड़प लिया था ब्रीफकेस 70 के दशक में अमिताभ बच्चन फिल्मों में अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते थे। बॉलीवुड के एंग्री मैन का दर्जा भी उन्हें मिला है। हाल ही ये खबर सामने आई है कि एक बार बिग बी बोस्टन गए थे जहां पर 6 लड़कों की गैंग ने उनको किडनैप कर लिया था। 2001 में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया था जो एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार वो बोस्टन गए थे। वहां पर एक दिन होटल की लॉबी के बाहर 6 लड़कों की गैंग ने उनके पर पेंट फेंक दिया था। इसके बाद उन लड़कों ने बिग बी की मदद करने का नाटक किया और जैकेट साफ करने के बहाने उनको किडनैप कर लिया। बाद में उनका ब्रीफकेस छीन लिया और भाग गए। उनके ब्रीफकेस में कुछ दस्तावेज पासपोर्ट और कुछ पैसे थे। इस पल वो बिल्कुल असहाय महसूस कर रहे थे क्योंकि उनकी मदद करने वाला कोई भी नहीं था। मैक्सी ड्रेस में आईं नजर फैंस बोले- आप जलपरी लग रही हाल ही में कंगना रनोट को सिनेमा हॉल से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। वीडियो में कंगना अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बिल्डिंग से निकलते हुए पैपराजी से बातचीत कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना हॉल से ऐश्वर्या राय की फिल्म PS-2 देखकर बाहर आ रही थीं। कंगना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा- मुझे लगता है कंगना ऐश्वर्या की बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- कंगना को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कोई जलपरी हों। जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म जोगी रा सा रा रा रा में दिखेंगे जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म जोगी रा सा रा रा रा में दिखेंगे। बड़े पर्दे पर ये फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली है। ये एक फैमिली एंटरटेनर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ नेहा शर्मा भी दिखेंगी। करीना से फैंस बोले-आपकी उम्र जरा भी नहीं बढ़ी हाल ही में करीना कपूर को स्पॉट किया गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। वीडियो में करीना फोन पर बात करती हुई दिख रही हैं। जैसे ही उनकी नजर पैपराजी की तरफ गई करीना ने हाथ हिलाकर पैपराजी की तरफ वेव किया और बहुत प्यारी स्माइल भी दी।