राष्ट्रीय
31-Aug-2021

अब नहीं खुलेंगे स्कूल ! हाईकोर्ट ने लगाई रोक देश भर के कई राज्यों में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए स्कूलों को खोला जा रहा है। इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने भी 1 सितंबर से स्कूल समेत शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्देश जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने तेलंगाना सरकार के इसी फैसले पर रोक लगा दी है।कोर्ट ने कहा है कि किसी भी निजी या सरकारी स्कूल की ओर से केजी से कक्षा 12 तक के किसी भी छात्र को शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। तालिबान ने बढ़ाई भारत की चिंता अफगानिस्तान 20 साल बाद सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद दुनिया की चिंता बढ़ गई है. इस बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के शीर्ष सूत्रों ने हैरान करने वाली जानकारी दी है, जो भारत के लिए बड़ी चिंता का कारण बन सकता है. एनडीएस के शीर्ष सूत्र के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस भारत से हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई चेन के बारे में डिटेल्स खंगाल रही है... तालिबान के सपोर्ट में शाहिद अफरीदी तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हासिल कर ली है। दुनियाभर में तालिबान की पहचान धर्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने और मानवाधिकार को कुचलने वालों की रही है। लेकिन, पाकिस्तान दुनिया के उन मुट्ठीभर मुल्कों में है जो खुलकर तालिबान के समर्थन में आ गया है। कट्टरता का साथ देने के मामले में वहां के सैन्य अधिकारियों और नेताओं के साथ-साथ अब क्रिकेट स्टार्स भी होड़ करने लगे हैं। ताजा समर्थन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे शाहिद अफरीदी की ओर से आया है। तालिबान में विमानों के पर कतर गया अमेरिका अमेरिकी सेना ने सोमवार रात को काबुल छोड़ दिया। उसके जाते ही तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया। लेकिन यहां रखे विमानों को तालिबान कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी सेना इन विमानों को निष्क्रिय कर गई है। भारत की झोली में आया आठवां मेडल टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज सातवां दिन है। 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में 39 वर्षीय सिंहराज अधाना ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत की मेडल संख्या अब कुल 8 हो गई है। जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं। NMP को लेकर हमलावर विपक्ष पर भड़कीं निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) योजना को लेकर सरकार पर हो रहे विपक्षी दलों के हमलों पर मंगलवार को भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पारदर्शिता और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी। विपक्षी दल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह मोनेटाइजेशन के नाम पर देश की मूल्यवान संपत्तियों को बेचने पर आमादा है। महाराष्ट्र में 3 स्थानों पर लैंडस्लाइड महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मंगलवार सुबह भारी लैंडस्लाइड हुई है। इससे कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। सड़क ब्लॉक हो जाने से ट्रैफिक जाम हो गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लैंडस्लाइड औरंगाबाद-धुले हाइवे पर कन्नड़ घाट में 3 स्थानों पर हुई है। बेंगलुरु में एक्सीडेंट, 7 की मौत कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण कार एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तमिलनाडु के DMK विधायक वाई प्रकाश का बेटा करुणा सागर और उसकी पत्नी बिंदु भी शामिल हैं। राजस्थान में भीषण सड़क हादसा राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई है, 6 की हालत गंभीर है। इनमें 6 महिलाएं और 2 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद 2 महिलाओं और 1 पुरुष को बीकानेर रैफर किया गया था, जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। अफगानिस्तान संकट पर प्रधानमंत्री ने बनाई कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए एक कमेटी गठित की है। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल सहित कई सीनियर अधिकारियों को शामिल किया गया है। जियो फोन की बुकिंग इसी हफ्ते से रिलायंस जियो के फोन की बुकिंग इसी हफ्ते से शुरू हो सकती है। ग्राहक जियो फोन नेक्स्ट की कीमत का केवल 10% पैसा देकर इसे बुक कर सकते हैं। बाकी का पैसा बैंकों के जरिए वे किस्त में दे सकते हैं। जियो ने लोन के लिए बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों के साथ करार किया है।


खबरें और भी हैं