क्षेत्रीय
03-Nov-2020

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान में आज इस क्षेत्र के बूडदा गांव के ग्रामीणों ने अपने विस्थापन की मांग को लेकर विरोध स्वरूप यहां मतदान का बहिष्कार किया। बूडदा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अपर ककेटो डैम के निर्माण के दौरान उनका सही ढंग से विस्थापन नहीं किया गया है और इसलिए विरोध स्वरूप वह मतदान नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शिवराज सरकार सहित कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए विरोध के कारण वह उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं और किसी ने भी यहां पोलिंग क्रमांक 7 और 8 पर वोट नहीं डाला है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुनवाई ना होने के कारण वह मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं