क्षेत्रीय
06-Nov-2019

आज शहर में मानवता का अद्भुत नजारा देखने को मिला यहां आज इंसान इंसान की मदद करने से कतरा रहा वही एक बंदर मानवता की मिसाल कायम कर समाज को आईना दिखाने की कोशिश की शहर की पुरानी जेल नदी चौराहे पर दीवार पर बैठे बंदर पेड़ पर से छलांग मारते समय हाई टेंशन पावर लाइन की चपेट में आने से सुलझ गया साथ ही बंदर भी उसके पीछे था उसने जब अपने साथी को करंट लगते हुए देख उसे नीचे पड़े हुए देखा तो तुरंत नीचे आया और अपने साथी को उठाकर रोड पर बैठ गया सामने ही थोड़ी दूरी पर जिला पशु चिकित्सालय था वह बंदर मृतक बंदर को लेकर पहुंचा गेट के ऊपर बैठ गया काफी देर तक वहां उसको गले लगा रहा कभी डॉक्टर की ओर देखता कभी हॉस्पिटल की ओर देखता पर किसी भी व्यक्ति ने उसके पास जाने की हिम्मत नहीं की कभी वह दवाई के लिए डॉक्टरों की तरफ ढूंढता तो कभी पानी की बॉटल उठाता बार-बार अपने साथी को उठाता हॉस्पिटल की ओर जाता रहा अंत में कोई भी नहीं आया


खबरें और भी हैं