1 कोराना महामारी का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। चाहे वह गरीब हो, मजदूर हो या फिर मध्यम वर्ग का परिवार। इसके साथ ही सबसे अधिक कोई वर्ग परेशान है तो वे है व्यापारी। कोराना की मार ने व्यापारियों को व्यवसाय चौपट कर दिया है। त्यौहारी मौसम में कम ही लोग दुकानों में खरीदारी करने पहुंच रहे है। रक्षाबंधन और ईद में व्यापारियों को उम्मीद थी की पिछले 5 माह के बाद त्यौहारों में अच्छा व्यापार होगा, लेकिन फिर से व्यापारियों को मायुस होना पड़ा। हालांकि प्रशासन के द्वारा 5 दिनों के लॉक डाउन को निरस्त करने से थोडी राहत महसुस हुई है। 2 लांजी क्षेत्र में बहेला पुलिस को गोवंश तस्करों से लगभग 350 गायों को गौ तस्करों से मुक्त कराकर तस्करों को गिरफ्तार किया। इस मामले में आयुष स्वतंत्र प्रभार व जल संसाधन विभाग के मंत्री रामकिशोर कावरे ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर गौ-तस्करों का पूरा नेटवर्क उजागर करने व आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 3 किरनापुर में एसपीएनजे और सेवर टेक एग्रो चिटफंड कंपनी जेएसबी के द्वारा अनाधिकृत रूप से नागरिकों को लुभावने प्रलोभन देकर उनसे बड़ी मात्रा में धन राशि या बहुमूल्य संपत्ति प्राप्त कर धोखाधड़ी कीजाती रही है। ऐसी धोखाधड़ी करने वाली कंपनी और फर्मो के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । इसी केअंतर्गत किसी भी नागरिक के साथ ऐसी किसी चिटफंड कंपनी या फर्म द्वारा सीधे तौर पर या कंपनी के कर्मचारी डायरेक्टर व एजेंट के माध्यम सेधोखाधड़ी जालसाजी या धनराशि अपहृत की गई है। 4 इंदौर से बालाघाट के बीच चलने वाली वर्मा ट्रेवल्स की बस को लालबर्रा तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए थाने मे खड़ा करा दिया। बताया जा रहा है कि बस की लगातार शिकायत मिल रही थी। बस को स्टेंड के पहले ही अलग-अलग क्षेत्रो में खड़ा करके यात्रियो को उतार दिया जा रहा था। इससे कोरोना महामारी रोकने के लिए तय गाईडलाईन का पालन नही हो रहा था। 5 वनरक्षक वन मंडल उत्तर बालाघाट सामान्य परिक्षेत्र पूर्व बैहर में सीताडोंगरी निवासी एक परिवार के द्वारा वन विभाग की भूमि पर खेती की जा रही है । देखने वाली बात है कि वन विभाग की 1 इंच भूमि अगर कोई कब्जा कर ले, तो वन - विभाग मौके स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही के नाम पर उसे जेल पहुंचा देता है लेकिन 2 साल से जिस शख्स ने वन विभाग की 4 से 6 एकड़ भूमि पर कब्जा जमाए बैठा है उसका आज तक वन विभाग को भनक तक नहीं वन विभागकी भूमि पर धान रोपण ग्रामीण के द्वारा किया जा रहा है। 6 तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झिरिया के खेतीहर किसानो ने पानी की समुचित व्यवस्था के लिए नहर के कटान को दुरूस्त किये जाने के लिए लामबंद है। गौरलब है कि परसवाङा अन्तर्गत वनांचल ग्राम झिरिया के दर्जनो किसानो ने शिकायत करते हुये बताया कि परसवाङा क्षेत्र मे बीते 10 दिनो से बारिश नही होने के चलते सभी किसान परेशान है। ऐसे मे जलगांव जलाशय से होकर आने वाले नहर पर ही पानी के लिए सभी किसान निर्भर है। 7 लामता थाना क्षेत्र के ग्राम घुसीटोला मे शनिवार को 22 वर्षीय एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुचकर शव को बरामद कर कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है। 8 नगर मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत अमोली के सरपंच बालकृष्ण पंचेश्वर पर नहर के अधूरे कार्य का पूरी राशि निकालने का आरोप लगा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए राशि वसूल कर प्रशासन के खाते में जमा करवाने की मांग उच्च अधिकारियों से की है । 9 नगर मुख्यालय से 3 कि.मी. दुर स्थित ग्राम पंचायत गणेषपुर निवासी जैपाल खैरवार की सुपूत्री प्रीति खैरवार ने हाल ही में जारी हुए बारहवी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर मरार माली समाज के साथ-साथ क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त हैं। गौरतलब है कि ग्रामीण अंचल की होनहार बिटि़या प्रीति उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा के कक्षा बारहवी में गणीत संकाय की छात्रा थी जिन्होने कड़ी लगन व मेहनत से 91.6 प्रतिषत अर्जित कर उत्तीर्ण की है