राष्ट्रीय
27-Jun-2022

50-50 करोड़ में बिके विधायक! मुखपत्र सामना के जरिए बड़ा हमला मुखपत्र सामना के जरिए बड़ा हमला बोला महाराष्ट्र में शिंदे गुट के बगावत के 7वें दिन शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बड़ा हमला बोला है। सामना के संपादकीय में शिंदे गुट को नचनिया बताया गया है। इधर, शिवसेना के विधायक उदयसिंह राजपूत ने दावा किया है कि शिंदे गुट में जाने के लिए उन्हों 50 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो सकते हैं बागी विधायक शिवसेना के बागी विधायक उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो सकते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि शिंदे के पास दो तिहाई, यानी 37 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद विधानसभा में अलग पार्टी की मान्यता मिलना आसान नहीं है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 50 फीसदी अधिक है। बुल फाइट के दौरान स्टेडियम की छत ढहने से 4 लोगों की मौत कोलंबिया में बुल फाइट के दौरान स्टेडियम की छत ढहने से 4 लोगों की मौत हाे गई। इनमें एक 18 माह का बच्चा भी शामिल है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। इनमें 30 की हालत गंभीर हैं। यह हादसा टोलिमा राज्य के एल स्पिनल शहर में हुआ। राज्यपाल ने बागी विधायकों के लिए केंद्र से सुरक्षा मांगी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बागी विधायकों के लिए केंद्र से सुरक्षा मांगी है। हमले का खतरा देख उन्होंने राज्य के DGP से विधायकों के घरों के आसपास पुलिस तैनात करने के लिए कहा था। इस बीच केंद्र सरकार ने शिवसेना से बगावत करने वाले 15 विधायकों को Y प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। उधर, बागी गुट ने कहा है कि वह विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 109 रनों का टारगेट दिया। हैरी टेक्टर ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। डेब्यू मैच में उमरान मलिक ने एक ओवर फेंका और 14 रन दिए। जवाब में टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। दीपक हुड्डा ने 47 रन बनाए। पंड्या ने 24 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया।


खबरें और भी हैं