क्षेत्रीय
इछावर विधानसभा के अंतर्गत गांव कालापीपल मैं रास्ते में पुल ना होने की वजह से महिला को डिलीवरी के लिए खटिया पर लेटा कर निकाला गया।महिला को इछावर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में हिसार के गांव कालापीपल में एक प्रसूता को खटिया पर लेटा कर ग्रामीणों के सहयोग से पानी में से निकाल कर इछावर अस्पताल पहुंचाया गया यह एक विहंगम और शर्मसार करने वाली तस्वीर सीहोर के इछावर से आई है