क्षेत्रीय
20-Jun-2023

अवैध उत्खनन रोकने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर पथराव माचागोरा डैम की सीसी रोड बना रहे ग्वालियर के ठेकेदार श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के द्वारा अवैध रूप से शासकीय जमीन से मुरम का अवैध खनन किया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज अधिकारी और उनकी टीम पर ठेकेदार के द्वारा पथराव कर दिया गया। जिसमें खनिज विभाग की टीम बाल-बाल बचे। इस संबंध में खनिज विभाग की सहायक उप निरीक्षक स्नेहलता ठवरे पति नितिन चौरे उम्र 37 ने चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है।अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि श्रीराम कंट्रक्शन कंपनी का सुपरवाईजर प्रदीप शर्मा अवैध खनिज (मुरम) उत्खनन कर रहा था जिसे रोकने के लिए पहुंची खनिज विभाग की टीम से गाली गलौज करते हुए पथराव किया गया शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई। खनिज अधिकारी की शिकायत पर आरोपी श्रीराम कंट्रक्सन कंपनी के सुपरवाईजर प्रदीप शर्मा निवासी ग्वालियर व अन्य के विरूद्ध अपराध धारा 294353 186 427 34 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। सड़क निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग ग्राम पंचायत लेंदागोंदी कामठी कला के ग्रामवासियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली से संबंधित शिकायत जिला प्रशासन को की है। ग्राम वासियों ने बताया कि उनके गांव में पी डब्ल्यू डी विभाग के द्वारा सड़क कार्य किया जा रहा था पिछले कुछ दिनों से सड़क निर्माण कार्य अचानक बंद कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य होने के कारण यहां पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें कई ग्रामीण घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की गुहार लगाई है। जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 191 आवेदकों की समस्याएं राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 191 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । विद्युत मंडल पेंशनर्स का धरना जारी विद्युत मंडल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आज खजरी रोड स्थित विद्युत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. पेंशनरों ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुरूप 30 जून को सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिए जानेसातवें वेतनमान में राज्य शासन की अग्रवाल समिति की अनुशंसा पर वर्ष 2018 में 44 ग्रेड पे को संशोधित किया गया था जो आज तक प्राप्त नहीं हुआ जिसके विरोध में समस्त पेंशनरों ने विद्युत विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. सिकल सेल के मरीजों को दवाइयां वितरित सिकल सेल दिवस के अवसर पर आज सिकलसेल के मरीजों को निशुल्क दवाई का वितरण खजरी रोड स्थित प्राइवेट संस्थान द्वारा किया गया। बताया जाता है कि ग्वालियर की कंपनी के द्वारा सिकल सेल की गोलियां बनाई जाती है। आज सिकलसेल दिवस के अवसर पर कंपनी ने छिंदवाड़ा शहर में लगभग 300 मरीजों को मुफ्त में दवाइयां बाटी पटवारी संघ ने की वेतन बढ़ाने की मांग मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा आज जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वेतनमान बढ़ाने सहित समय मान वेतनमान और पदोन्नतिभत्तो में बढ़ोतरी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की मांग शामिल थी। प्रॉपर्टी डीलर संतोष तिवारी पर जमीन में कब्जा करने के आरोप प्रॉपर्टी डीलर संतोष तिवारी पर ढीमरीढाना क्षेत्र में किसानों की डेढ़ एकड़ जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। शिकायत को लेकर आज ग्रामीण जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया कि संतोष तिवारी के द्वारा उन्हें डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर जमीन को हड़प लिया गया है। क्षेत्रीय किसानों ने कलेक्टर से सीमांकन करवा कर उनकी जमीन वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। खादी ग्रामोद्योग निगम के अध्यक्ष जितेन्द्र लटोरिया का किया स्वागत अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री मध्यप्रदेश खादी ग्रामोधोग निगम के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री )दर्जा प्राप्त जितेन्द्र लटोरिया ने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर दौलत सिंह व एबीवीपी के दौर से जुड़े सौरभ ठाकुर के निवास पर पहुँचकर मेल मुलाक़ात की बताया जा रहा है कि क़रीब एक घंटे तक परिवार के बीच रहकर पुरानी यादे भी ताज़ा की। इस मौक़े पर भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुरभाजपा युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी सौरभ ठाकुर व अन्य ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर विजय पांडे अरुण चंदेलअंकुर शुक्लाभरत घईऋषभ तिवारीप्रतीक दामोदर उपस्थित रहे.


खबरें और भी हैं