क्षेत्रीय
23-Oct-2020

छिंदवाड़ा सांसद की एक औऱ पहल से अब जिले के किसानों को राहत मिलेगी । दरअसल छिंदवाड़ा जिले के किसानों और व्यापारियों की फसल और अन्य उत्पादों को सुरक्षित, कम समय व रियायती दरों पर अन्य प्रदेशों में पहुँचाने के लिए जिले के सांसद नकुलनाथ ने सार्थक पहल की है। नकुलनाथ द्वारा किये गए पत्राचार एवं रेल मंत्रालय सहित रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित चर्चा के बाद आखिरकार रेल विभाग द्वारा आगामी 28 अक्टूबर से छिंदवाड़ा से खड़गपुर तक स्पेशल किसान रेल का संचालन शुरु किया जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन में किसानों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है, छिंदवाड़ा से यह ट्रेन शुरु होने से जिले के सब्जी उत्पादक किसानो को बड़ी राहत मिलेगी उनकी सब्जियां अब खराब होने से भी बचेगी और बेहतर भाव भी उन्हें मिल सकेंगे। किसान स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल के राज्यों को छिंदवाड़ा से जोड़ेगी। सांसद नकुलनाथ की पहल से छिंदवाड़ा से खड़गपुर तक किसान रेल के प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के किसानों द्वारा इस ट्रेन के माध्यम से फल सब्जियां दूध और जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री की ढुलाई सुगम, सुचारू, सुरक्षित व कम दामों पर भेजी जा सकेगी। इस ट्रेन से किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को ही फायदा होगा।


खबरें और भी हैं