राष्ट्रीय
24-Feb-2022

धमाकों से दहला देश शुरू हुआ युद्ध, मिसाइलें दागीं, विमान को मार गिराया लंबे समय से चल रहे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह 5 बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया। धमकाने वाले अंदाज में बोले कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उनका इशारा अमेरिका और नाटो फोर्सेस की तरफ था। इस बयान के तुरंत बाद राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक हुए। कीव एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। मिसाइल अटैक और बमबारी के बीच यूक्रेन ने एक रूसी एयरक्राफ्ट को मार गिराया। मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में राजधानी में तेज बारिश हो सकती है। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। यूक्रेन से 182 भारतीयों को लेकर पहुंचा विमान रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट 182 और भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच गई है। यूक्रेन से लौटे कई भारतीय छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उनके चेहरे पर डर का भाव साफ दिख रहा था। युद्ध से शेयर बाजार में भारी गिरावट रूस-यूक्रेन युद्ध से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले मिनट में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1500 पॉइंट्स ज्यादा टूटकर 55,683 पर पहुंच गया है। बैंकिंग शेयर्स की जबरदस्त पिटाई हो रही है। निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर सोने में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। ये 52 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,177 नए केस देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,177 नए केस मिले, 29,194 मरीज ठीक हुए और 296 लोगों की मौत हुई। वहीं, एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 16,313 की कमी आई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 15,102 नए


खबरें और भी हैं