क्षेत्रीय
11-Sep-2023

लम्बे अरसे से हो रही मांगो को लेकर आज मध्य प्रदेश पटवारी संघ शाखा करेली ने अपनी मांगो को लेकर आज 15 वे दिन अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर बैठ गए एवं करेली तहसील के सभी पटवारीओ ने मानव सेवा के लिए समर्पित होकर सामूहिक रक्तदान किया नरसिंहपुर से आई हुई ब्लड बैंक द्वारा समस्त पटवारी का रक्त निरीक्षण के बाद रक्त संग्रहण किया गया रक्तदान शिविर में पटवारीओ द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया करेली में पटवारीओ की कलम बंद हड़ताल से तहसील स्तर पर ब्यबस्थाए गड़बड़ाने लगी लोग अपने काम करने के लिए परेशान होने लगेजिससे लोगों का पटवारियों से संबधित सभी काम रुकने से जनता परेशान हो रही है। विरोध प्रदर्शन करते हुए पटवारीओ ने शासन से मांग की कि सरकार पिछले 25 वर्षों से लंबित ग्रेड पे 2800 की मांग समयमान वेतनमानआवास भत्तायात्रा भत्ता एवं अन्य भत्ताओ में सुधार कर मंहगाई के अनुसार सहानुभूतिपूर्वक विचार कर वृद्धि के आदेश प्रसारित किया जावे। पटवारी संघ करेली इकाई के अध्यक्ष शुभम जाट ने बताया कि हमारी मांग पूरी न होने पर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी साथी उग्र प्रदर्शन भी किया जावेगा


खबरें और भी हैं