राष्ट्रीय
23-Mar-2020

1 कोरोनावायरस हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। देश में इस बीमारी से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, अब तक देश में 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार को देश में 68 नए मामले सामने आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण से लड़ाई के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू की भी अपील की थी। पूरे देश में इसका असर नजर आया। संक्रमण का भय उस शाहीन बाग में भी साफ दिखाई दिया, जहां 98 दिन से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। यहां पंडालों में केवल इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। 2 महाराष्ट्र में 10 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 80 से ज्यादा हो गई है। पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, कर्नाटक में 26 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में भी रविवार को तीन और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 3 प्रधानमंत्री के आवाहन पर 14 घंटे का जनता कर्फ्यू कहने को तो रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ, लेकिन देशभर से मिली तस्वीरों को देखकर लगा कि यह शनिवार से आहिस्ता-आहिस्ता चल रहा था। देश के तमाम राज्यों में लगभग लॉकडाउन रहा और सिवाय आवश्यक सेवाओं के सब कुछ बंद रहा। देश के इतिहास में संभवतरू पहली बार ऐसा है कि जनता ने खुद पर कर्फ्यू के लिए तैयारी की और उस पर अमल भी किया। 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर देशभर में दिखा। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई और इस लड़ाई को लड़ रहे लोगों को समर्थन के लिए रविवार शाम 5 बजे पूरे देश में तालियां और शंख बजाए गए। जनता कर्फ्यू का जिक्र वर्ल्ड मीडिया में भी रहा। अल जजीरा ने लिखा कि मोदी की अपील पर शहर वीरान हो गए। पाकिस्तान के न्यूज पेपर द डॉन ने लिखा कि मोदी की अपील ने सड़कों से भीड़ गायब कर दी। इसके साथ ही ब्रिटेन और रूस के मीडिया हाउस ने भी जनता कर्फ्यू को कवर किया। 5 महामारी का प्रकोप देखते हुए रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। देश में पहली बार लगातार 9 दिन तक कोई यात्री ट्रेन नहीं चलेगी। पिछले 11 दिनों में कोरोनावायरस के करीब 396 मामले सामने आने और 6 लोगों की मौत के बाद रेलवे बोर्ड ने रविवार को यह फैसला लिया। रेलवे के मुताबिक, 22 मार्च आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक सिर्फ मालगाड़ियां ही चलेंगी। रेलवे 12500 यात्री ट्रेनें चलाता है, जिसमें हर दिन औसतन 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं। इस बीच, कैबिनेट सेक्रेटरी ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिए कि मेट्रो सर्विसेस और इंटर स्टेट बसों को भी 31 मार्च तक रोक दिया जाए। 6 पंजाब और चंडीगढ़ भी 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना प्रभावित 75 जिलों का लॉकडाउन किया जा चुका है। हालांकि, लॉकडाउन हुए जिलों की संख्या इससे ज्यादा है। वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सलाह दी है कि देश में होस्टल में रहने वाले छात्रों, खासतौर पर विदेशी छात्रों को वहीं रहने की इजाजत दी जाए। 7 कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अफसरों ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेशन और क्वारैंटाइन को सबसे कारगर उपाय बताया। उन्होंने कहा कि 14 दिनों के आइसोलेशन से 80ः मरीज ठीक हो सकते हैं। केवल 5ः को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत होगी। साथी ही ने लोगों से संक्रमण के लक्षण नजर आने पर ही जांच कराने को कहा गया, ताकि अस्पतालों पर बेवजह बोझ न बढ़े। 8 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार की देर रात नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 15 घायल हो गए। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से ंा-47 राइफल सहित अनेक हथियार भी लूट लिए। बताया जाता है कि इस हमले में सुरक्षाबलों ने भी पांच नक्सलियों को मार गिराया। 9 दुनिया भर में कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख से ऊपर पहुंच गई है। अकेले इटली में मरने वालों की संख्या 5476 पहुंच चुकी है। चीन ने इस बीमारी पर काबू पा लिया है लेकिन बाकी देशों में यह महामारी की तरह फैल रही है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में मरने वालों की संख्या 390 हो गई है। 10 ब्रिटेन में रॉयल फैमिली की देखरेख में लगा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 93 वर्षीय महारानी को पहले ही कोरोना वायरस की आशंका के चलते पैलेस से शिफ्ट कर दिया गया है।


खबरें और भी हैं