क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर बेमौसम बारिश होने की आशंका जताई है । मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के जिले के अलावा जबलपुर छिंदवाड़ा बालाघाट नरसिंहपुर सिवनी भोपाल सहित और कई ओर जिलों में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है । मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके कारण इस तरह का मौसम बन रहा है । इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में ट्रफ लाइन भी बनी हुई हैं। जिसके कारण मध्यप्रदेश में नमी बनी हुई है ।