सिक्ख समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई गुरू गोविन्दसिंह की जयंती एक दर्जन गांवों के ग्रामवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच सौपा ज्ञापन बिरसा जनपद सीईओ के तुगलकी आदेश का सरपंच संघ ने किया विरोध सिक्खों के दसवें गुरू गोविन्दसिंह जी का जन्मोत्सव सिक्ख समुदाय द्वारा प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही गुरूद्वारा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के द्वारा प्रकाश पर्व को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी। गुरूद्वारा में शबद कीर्तन किया गया व दोपहर में लंगर का वितरण किया गया। जल जंगल जमीन संरक्षण मूल निवासी संघर्ष संघ बालाघाट के नेतृत्व में लालबर्रा क्षेत्र के करीब एक दर्जन ग्रामों से सैकड़ों लोगों ने जिला मु यालय पहुंच केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष २०१९ में जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण कानून परिवर्तन में तब्दील किये गये है उसे वापस करने व केन्द्र सरकार के द्वारा १९८८ का म.प्र के साथ लिया गया निर्णय यथावत रखने व म.प्र के सिवनी और बालाघाट जिले के मध्य सोनेवानी वन अ भ्यारण की प्रस्तावित योजना को निरस्त करने एवं लालबर्रा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करने की मांग को लेकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंच जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार व कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति व मुख् यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि सोनेवानी का अभ् यारण बनाया गया तो आस-पास के ग्रामीणों को काफी दिक्कत होगी। गांवों का विस्थापन किया जाएगा जिससे लोगों का रोजगार छीन जाएगा व आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोनेवानी को अभ् यारण बनाया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जनपद पंचायत बिरसा द्वारा पंचायतो के सचिव और रोजगार सहायकों को जनपद पंचायत बिरसा की सामान्य सभा की बैठक में लिये गये प्रस्तावों का हवाला देते हुए ४ आदेश जारी किये गये है। जिस आदेश का विरोध करते हुए जिला सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव बिसेन के नेतृत्व में सरपंचो ने गुरूवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जनपद सीईओ को निलंबित करने की मांग की है। सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव बिसेन ने कहा कि जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ द्वारा जारी आदेश भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला व गैरकानूनी है। लालबर्रा वन परिक्षेत्र के खैरगांव में सुबह एक सांभर नहर में गिर गया। वन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाल कर सुरक्षित वन में छोड़ दिया गया है। सहायक परियोजना अधिकारी राकेश मेश्राम ने बताया कि ढूटी नहर में सांभर गिर गया था। वह तेज पानी के बहाव में बह रहा था। जानकारी लगते ही वन विकास निगम का अमला द्वारा मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू किया। करीब ४-५ वर्ष के नर सांभर के पिछले पैर में चोट थी। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी सांभर पर किसी ने हमला किया होगा। वह अपनी जान बचाने के लिए नहर में कूद गया।