देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद (Council Of Ministers) की बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिपरिषद की ये बैठक आज शाम 4 बजे होने की उम्मीद है. इस बैठक में सभी मंत्रियों (Ministers) के शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हो सकती है. राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग पीएम मोदी के गलत फैसलों के आगे झुक जाते हैं वही 'हिंदुत्व' का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो चुनौतियों का सामना करते हैं वे हिंदू हैं और जो लोग डर के मारे समस्याओं से भागते हैं, वे हिंदुत्व का पालन करते हैं। 50 रुपये में मिलेगी अच्छी शराब आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो प्रदेश में 50 रुपये में गुणवत्तापूर्ण शराब की क्वाटर बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामले राजधानी दिल्ली में हैं जबकि महाराष्ट्र 167 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। यानी अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। देश के 13 शहरों में जल्द ही 5G इंटरनेट सेवा 1 जनवरी से देश के 13 शहरों में जल्द ही 5G इंटरनेट सेवा शुरू होगी । 5G सेवा लागू होने से इन 13 शहरों में 4G की तुलना में इंटरनेट स्पीड 10 गुणा ज्यादा होगी। सहदेव दिरदो की हालात में सुधार 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..' गाने से रातों-रात मशहूर हुए सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) का मंगलवार की शाम एक्सीडेंट हो गया. सहदेव के सिर में गहरी चोट आई है. सुकमा जिले के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जगदलपुर रेफर कर दिया गया. अब सहदेव दिरदो की हालात में सुधार है. नवोदय स्कूल में 8 और छात्र कोरोना पॉजिटिव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय स्कूल में 8 और छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन छात्रों को मिलाकर इस स्कूल में अब तक 90 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। शेयर बाजार में तीसरे दिन बढ़त शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 70 पॉइंट्स ऊपर 57,960 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। 2022 में होंगे कई बदलाव नया साल यानी 2022 अपने साथ कई बदलाव लेकर आ रहा है। इन बदलावों का असर आम लोगो की जिंदगी पर भी होगा। 1 जनवरी से ATM से पैसा निकालना और कपड़े-फुटवेयर खरीदना महंगा होने वाला है। उत्तराखंड के मुनस्यारी में बर्फबारी उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी हुई है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है। जिसके कारण लोगों को यातायात में परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है।