मनोरंजन
02-Apr-2022

अनुपम खेर की मौत का सीन, फफक कर रो पड़े थे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। विवेक अक्सर फिल्म से जुड़े किस्से कहानियां ऑडियंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें फिल्म के एक इमोशनल सीन की शूटिंग के समय को दिखाया गया है। विवेक ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो रोते हुए दिख रहे हैं। विवेक ने वीडियो शेयर कर लिखा, "जब मेरी मां का 2004 में निधन हुआ था, तब मैं नहीं रोया था। जब मेरे पिता का 2008 में देहांत हुआ था, तब भी मैं नहीं रोया था। लेकिन जब मैंने अनुपम खेर के साथ यह डेथ सीन शूट किया, तब मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाया। कोई भी बेटा ऐसा नहीं कर पाएगा। कश्मीरी हिंदू माता-पिता की तकलीफ में इतनी इंटेंसिटी थी। सिर्फ इस सीन के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' देखें।" अब हॉलीवुड में एंट्री करेंगी ऋचा चड्डा! बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने वाली ऋचा चड्ढा आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. खबर है कि एक्ट्रेस ऋचा चड्डा से एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है, जिसमें वह भारतीय मूल की एक शाही घुड़साल की मालकिन की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए ऋचा ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. 41 साल के हुए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज 41 साल के हो चुके हैं। गरीब परिवार में जन्मे कपिल के पिता हेड कॉन्स्टेबल थे। महज 16 साल की उम्र में पिता को कैंसर हुआ तो परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। कपिल ने परिवार की जिम्मेदारी उठाई और छोटे-मोटे काम किए। आज यही कपिल अपनी कामयाबी से दूसरों के लिए एक प्रेरणा है।


खबरें और भी हैं