क्षेत्रीय
12-Oct-2019

1 ?जबलपुर शहर में सेक्स रैकेट के लिए विख्यात हो चुका विजयनगर क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस गिरफ्त में दो युवक और दो युवती आए हैं जो कि पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मिले। तलाशी के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध वस्तुएं भी कमरे से मिली है। इधर जैसे ही विजयनगर में जिस्मफरोशी के धंधे की जानकारी हिन्दू संगठन को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि पुलिस की ये पूरी कार्यवाही एक हिन्दू संगठन की शिकायत पर हुई है। पुलिस की माने तो एक युवक जो कि मुस्लिम था पर हिन्दू बनकर मुस्कान प्लाजा अपार्टमेंट में एक युवती के साथ किराये से रह रहा था। आसपास के लोगो को दोनो की कार्यशैली संदिध लगी जिसके बाद हिन्दू संगठन के साथ कुछ लोगो ने पुलिस में शिकायत कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। 2 जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर इंसानियत से शायद भरोसा ही उठ जाए।धनवंतरीं नगर चौक पर एक अज्ञात विक्षिप्त भिखारी ने भूख से अपना दम तोड़ दिया।दिल दहला देने वाला यह वाक्या यही खत्म नही हुआ बल्कि उस भिखारी का शव उठाने से पहले पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और वहां पहुंचने में काफी देर लगाई।आखिरकार मोक्ष सामाजिक संगठन ने शव को उठाकर वैन में रखवाया। बाइट विनय बुंदेला एसआई थाना गढ़ा बाइट आशीष ठाकुर ( मोक्ष )श् 2 जबलपुर मे शुक्रवार की देर रात मुस्कान प्लाज़ा अपार्टमेंट मे उस वक्त हंगामा हो गया जब स्थानीय लोगो ने अपार्टमेंट मे रहने वाले एक यूवक और यूवती पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया, जिससे कुछ ही देर मे हंगामा हो गया। इसी दौरान हिंदूवादी संगठनो के अनेक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और उन्होने अपार्टमेंट मे रह रहे यूवक यूवती पर अपना नाम और धर्म बदल कर रह्ने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब यूवक यूवती के फ़्लैट मे प्रवेश किया तो वहा पर एक यूवक और एक यूवती संदिग्ध हालत मे मिले और कुछ आपत्तिजनक चीजे भी मिली जिसे देख कर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भडक गये और उन्होने जम कर नारेबाजी शुरु कर दी इसी बीच पुलिस के हाथ कुछ आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी लगे जिनसे पूरा मामला बेहद संवेदनशील हो गया है। ईधर पुलिस ने चारों यूवक और युवतियो को बमुश्किल भीड से निकाला और उन्हे विजय नगर थाना लेकर आयी है जहा उनसे पूछताछ की जा रही है। 3 जबलपुर जिला शरीर सौष्ठव संघ ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि संघ का चुनाव हुआ इस दौरान संघ के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया कि नवंबर में राष्ट्रीय स्तर का बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी ।


खबरें और भी हैं