क्षेत्रीय
10-Jan-2023

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इन्वेस्टर सम्मिट को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश में आए तमाम इन्वेस्टर्स का स्वागत करते हैं। मध्यप्रदेश में विश्वास की एक नई परंपरा बने । वे इस बात का स्वागत करते हैं ।परंतु प्रदेश में निवेश तब आता है जब निवेशकों को हमारे प्रदेश में विश्वास हो केवल भाषण बाजी करने से और विज्ञापन व मीडिया इवेंट्स से निवेश नहीं आता । विज्ञापन तो विगत 18 वर्षों से चल रहे हैं विगत 18 वर्षों में कई इन्वेस्टर्स समिट हुए 6500 प्रस्ताव आए। हम पूछना चाहते हैं की कितने प्रस्ताव धरातल पर उतरे ? बड़े ही दुख की बात है कि अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे तमाम NRI बंधुओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह मध्यप्रदेश की परंपरा नहीं है ।


खबरें और भी हैं