राष्ट्रीय
01-Nov-2021

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भी भारी बढ़ोतरी तेल की बढ़ती कीमतों से पहले ही आम जनता परेशान है. अब कमर्शि‍यल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हो गई. मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को घेरा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मलिक का आरोप है कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है. इसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया. फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, इसके सबूत मीडिया को दूंगा. अखिलेश ने जिन्ना को बताया 'आजादी का नायक' यूपी में चुनाव करीब आते ही जिन्ना का जिन फिर बोतल से बाहर निकल आया है. हरदोई में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरदार पटेल की जयंती के बहाने मोहम्मद अली जिन्ना का खूब गुणगान किया. कहा कि जिन्ना आजादी के नायक थे. यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव के इस बयान ने बीजेपी को बैठे बिठाए नया मुद्दा दे दिया. भारत की तरफ बढ़े तो ‘एयर स्ट्राइक’ तैयार रहे उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आज तालिबान से पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान परेशान हैं, लेकिन तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो ‘एयर स्ट्राइक’ तैयार है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से खुले स्कूल राजधानी दिल्ली में आज से सभी क्लासेस के बच्चों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से स्कूलों को कई तरह की गाइडलाइन्स का भी पालन करना जरूरी है. जलवायु परिवर्तन पर होने वाली समिट में हिस्सा लेंगे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं. वो यहां जलवायु परिवर्तन पर होने वाली समिट में भाग लेंगे. मोदी 1 और 2 नवंबर को दो दिन के दौरे पर ग्लासगो में रहेंगे. केंद्र सरकार को 1.71 लाख करोड़ रुपये की कमाई केंद्र सरकार को चालू वित्त-वर्ष की पहली छमाही में पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत जयादा मिला है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र सरकार को 1.71 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त त्योहारों के बीच देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है। राहत की बात है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है। 29 अक्तूबर से कोरोना के मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं। आज से ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर आज से ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज करने जा रही है। मेडिकल टीम हर घर जाकर दस्तक देगी और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है या दूसरी खुराक लेने  नहीं पहुंचे हैं, उनके पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी टीम की होगी।


खबरें और भी हैं