व्यापार
28-Aug-2019

1 शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे किराये में कटौती का तोहफा देने जा रहा है. भारतीय रेलवे इन ट्रेनों में 25 फीसदी किराया कम करने की योजना को लागू करने जा रहा है. 2 कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए. सुबह सेंसेक्‍स 37 हजार 600 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी भी 11 हजार 100 के नीचे कारोबार करता दिखा. 3 इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही नरमी के बीच घरेलू बाजार में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार दूसरे दिन राहत दिखाई दी. मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल व डीजल के रेट पुराने स्तर पर ही बने रहे. 4 केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि अगले 10 सालों में देश में 50 लाख हेक्टेयर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का का संकल्प लिया गया है. 5 एप आधारित कैब कंपनी ऊबर ने पैसेंजर्स सेफ्टी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ऊबर सेफ्टी हेल्पलाइन जारी किया है. अगर पैसेंजर्स का कैब चालक से झगड़ा हो जाता है, कार बीच रास्ते में खराब हो जाती है, रूट को लेकर किसी तरह की समस्या होती है, इन तमाम समस्याओं में पैसेंजर्स यहां फोन कर मदद ले सकते हैं.


खबरें और भी हैं