रोड नाली और पानी की समस्या तो हल नहीं हुई बुधनी के विधायक शिवराजसिंह चौहान से, लेकिन हम सीहोर जिले में हर समस्या हल करेंगे पिछली सरकार ने केवल गौमाता की अनदेखी की लेकिन हम गौमाता के पालन और भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। गौशाला निर्माण मैं सीहोर जिला समूचे प्रदेश में अव्वल रहेगा। उक्त बात प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने कही वह इछावर खेरी व पांगराखाती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। मंत्री अकील ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के 365 वचन 365 दिनों में बखूबी निभाए है। हर शख्स की हर जायज समस्या का निराकरण करना सरकारी नुमाइंदों का फर्ज बनता है। कांग्रेस सरकार आपकी सरकार है।इसलिए आपके द्वार आई है। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि किसी भी सर्वे रिपोर्ट का कोई फर्क दिल्ली के आगामी चुनाव पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में फर्क होता है।