क्षेत्रीय
11-Dec-2019

1 जिले के नए बीजेपी जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने पदभार ग्रहण किया । . बीजेपी कार्यालय में आतिशबाजी, मिठाईयां और फूल मालाओं के साथ नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिला भाजपा कार्यालय में सभी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्ष बनने पर विवेक साहू का फूल माला तिलक लगाकर किया स्वागत । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है। 2 कॉर्न फेस्टिवल के अन्तर्गत कल से पुलिस परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय काइट फ्लाइंग शो का आयोजन किया गया है, शो के दौरान आकाश में उड़ती हुई पतंगो के माध्यम से आगामी दिनों में होने वाले कॉर्न फेस्टिवल से जुड़ने का सन्देश लोगो तक पहुचाया जायेगा, बड़ी बड़ी विशालकाय पतंगों को कॉर्न फेस्टिवल की थीम पर हरे-पिले रंग में ही तैयार किया गया है जिसपर मक्के से जुड़े अलग अलग सन्देश भी लिखे होंगे, इस काइट शो में छोटा बड़ा हर उम्र का व्यक्ति निशुल्क शामिल हो सकता है, शो के दौरान मैदान में पतंग से जुड़ा एक वर्कशॉप भी होगा जिसमे एक्सपर्ट पतंग बनाने के साथ उड़ाने की तकनीक भी लोगो को बताएंगे। 3 जिसे गिट्टी डालकर सड़क के लेबल में बनाना था अब उसमें मलबा डाला जा रहा है। शहर वार्ड 23-24 की सोनपुर सारसवाड़ा सड़क पर काम मनमानी पूर्वक हो रहा है। निर्माण एजेंसी ने पहले तो पिछले कामों को पूरा नहीं किया और उसी सड़क पर एक पुलिया को तोड़कर उसका मलबा सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढों में भरा जाने लगा। बता दें यह वही जगह है जहा पहले आनंदम सिटी बनाने के लिए इस स्थान का कचरा फेंका गया था। अब उसी जगह पर फिर से मलबा डाला जा रहा है। 4 वन विभाग में बुधवार को वनपाल वनरक्षक की कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान वनरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वनों की रक्षा एवं वनों की रक्षा के लिए किस प्रकार कार्य किया जाए और शासन की योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों को व्यवस्थित तरीके एवं बेहतर ढंग से करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया ( 5 रेलवे कॉलोनी छिंदवाड़ा में ठेकेदार द्वारा रेलवे आवास पर अवैध कब्जे की मामले की जांच में आज रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी मितेशकुमार सिंह द्वारा बल के साथ आवास में अचानक दबिश दी गई और इस संबंध में पंचनामा बनाया गया । इस दौरान पता चला कि आवास में कमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर प्रताप कुमार बरखानिया एवं उनकी मजदूर रह रहे थे। इसके अलावा यहां गैस सिलेंडर, चारपाई मिली । 6 सुन्दरकाण्ड ग्रूप छिंदवाड़ा धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को करने को लेकर छिंदवाड़ा जिले के साथ साथ अन्य जिलों में भी में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है, ग्रुप द्वारा हर शनिवार को 4-5 सालो से निरूशुल्क संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया जाता है , साथ ही सुन्दरकाण्ड के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है। इसी क्रम मे 7 दिसंबर को ग्राम नेर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड के महापाठ के बाद मध्य रात्रि में ग्रुप द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल एवं गरम कपड़े बांटे गए ।


खबरें और भी हैं