1 दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से चार वार्ड में जीत दर्ज की है. पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्लिम बाहुल वार्ड चैहान बांगर से कांग्रेस को जीत मिली है. यहां कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है. यह वही इलाका है, जो दंगे में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. 2 देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार लगातार तेज होते जा रही है। 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां, पॉजिटिविटी रेट यानी मरीजों के मिलने की रफ्तार 5 फीसदी से ज्यादा है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 13.2 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है। इसके अलावा गोवा में 11.1 फीसदी, नगालैंड में 9.3 फीसदी और केरल में 9.2 फीसदीकी रफ्तार से संक्रमितों की पहचान हो रही है। डेथ रेट की बात करें तो पंजाब इस मामले में सबसे आगे है। 3 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। यहां चुनावी सभा में योगी ने कहा कि कभी भारत को नेतृत्व देने वाला बंगाल आज बदहाल है। यहां सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद देश की सुरक्षा को कड़ी चुनौती दे रहा है। उन्होंने कहा, श्2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार बंगाल में बनेगी तो गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वाले गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए, गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे।श् 4 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए आपातकाल को गलत बताया है। काॅर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बुधवार को प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ वर्चुअल डिस्कशन में राहुल ने ये बात कही। हालांकि, उन्होंने यह बात मौजूदा मोदी सरकार के संदर्भ में कही। राहुल ने कहा कि इमरजेंसी एक गलती थी, पर उस वक्त जो हुआ और आज जो देश में हो रहा है, दोनों में फर्क है। 5 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनने वाले जो बाइडेन को सियासी तौर पर पहला झटका लगा। भारतीय मूल की नीरा टंडन को उन्होंने व्हाइट हाउस की बजट डायरेक्टर नॉमिनेट किया था। उनके नाम पर पहले ही दिन से विवाद हो रहा था। अब सीनेट ने नीरा की नियुक्ति को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। 6 दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.52 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 25 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार के बीच यहां कुल 1641 संक्रमितों की मौत हो गई। यह जुलाई 2020 के बाद एक दिन में संक्रमण से मारे गए लोगों की सबसे ज्यादा तादाद है। 7 संयुक्त अरब अमीरात में बुधवार से अगले 24 दिनों तक भारत, अमेरिका और फ्रांस समेत सात देशों की एयरफोर्स मल्टी-नेशनल वॉरफेयर एक्सरसाइज श्डेजर्ट फ्लैग-6श् में हिस्सा लेंगी। यह एक्सरसाइज 27 मार्च तक चलेगी। 8 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंजाब की ओर से खेलते हुए शर्मा ने मध्यप्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 गेंदों में 104 रन बनाए। अपनी पारी में अभिषेक ने 9 छक्के और 8 चैके लगाए। हालांकि शर्मा ने शतक के बावजूद उनकी टीम को 105 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 9 सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी का नतीजा है कि सोना 7 महीनों में ही करीब 11,500 रुपए सस्ता हो गया है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपएध्10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो 2 मार्च को 44,760 रुपए पर आ गया है। 2021 सोने के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है। 1 जनवरी से अब तक सोना 5,540 रुपए से ज्यादा टूट चुका है। 10 आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवारो को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 283 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,580 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 141 अंक ऊपर 15,060 के स्तर पर खुला।