1 अधारताल थाना अंतर्गत मंगलवार की रात को अस्पताल में हुई विकास रामनानी की मौत के बाद परिजनों ने एसपी ऑफीस के सामने शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया । हत्या का अंदेशा जताते हुए परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने एवं दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। वही इस मामले में थाना प्रभारी अधारताल की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए परिजनों ने उनकी निलंबन की मांग की । 2 दीपों का त्योहार दीवाली में कुछ दिन जरूर बचे है लेकिन उसकी तैयारियों में लोग जोर शोर से जुटे है।इस पर्व में साज सज्जा,लाइटिंग का खासा महत्व होता है और इसे ध्यान में रखकर लोग खरीदारी करते है।जबलपुर के गोलबाजार,गंजीपुरा के बाज़ार स्थानीय ही नही बल्कि देश के कई शहरों से व्यापारी पहुंचे है जहां उनके प्रतिष्ठान लोगों को लुभा रहे है।मिट्टी के पारम्परिक दियों के साथ उनकी अलग अलग सुंदर किस्मे लोगों का मन मोह रही है।वही आर्टिफिशियल फ़्लावर से बने गुलदस्ते और मालाएं भी खरीदारों को लुभा रही है।लाइटिंग का सामान हो या रंगोली हर कोई अपने लिए बढ़िया से बढ़िया सामान खरीदने में जुटा है।खास बात ये है कि खरीदारों के साथ व्यापारियों में भी दीवाली को लेकर बेहद उत्साह है।