राष्ट्रीय
15-Sep-2023

संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड संघ सरकार की झूठी घोषणाओं से बेहद नाराज है । मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंगिरा पांडे ने बताया कि उनके द्वारा लंबित मांगों को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है । इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की स्थापना के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम समारोह में कर्मचारियों के आमेलन की मांग को मानते हुए जल्द आदेश जारी करने की बात कही थी । लेकिन आज तक उनका यह आदेश जारी नहीं हुआ है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की झूठी घोषणा से नाराज प्रदेश अध्यक्ष अंगिरा पांडे ने कहा कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की झूठी घोषणा के विरोध में संघ द्वारा 16 सितंबर से हाथों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा । ये विरोध प्रदर्शन मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में शुरू होगा । सांकेतिक आंदोलन शुरू होने के पहले राजधानी भोपाल करेरा हिल्स स्थित मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड मुख्यालय पर संयुक्त मोर्चा ने गेट मीटिंग आयोजित कर यह जानकारी दी ।


खबरें और भी हैं