मुंबई में गिरी इमारत मुंबई के एंटोप हिल इलाके में एक घर ढह गया है। जानकारी के मुताबिक इमारत साउथ-सेंट्रल मुंबई में एंटोप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर में बनी थी। इस इमारत के गिरने के बाद 9 लोगों को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्लाइमेट चेंज की पहली मरीज मिली कनाडा में 70 साल की एक महिला को जलवायु परिवर्तन यानी क्लाइमेट चेंज से पीड़ित पहला मरीज माना जा रहा है। इन गर्मियों में महिला को सांस लेन में दिक्कत और लू का सामना करना पड़ा। ऐसा भी पहली बार हुआ कि डॉक्टर्स को इस मरीज की ‘डाइग्नोसिस डिटेल्स’ में क्लाइमेट चेंज शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा। माना जा रहा है कि जून में कनाडा में सिर्फ गर्मी और लू की वजह से करीब 500 लोगों ने दम तोड़ा। फडणवीस के नवाब पर गंभीर आरोप ड्रग्स मामले में NCB और NCP की शुरू हुई लड़ाई अब BJP तक पहुंच चुकी है। एक ड्रग पैडलर के साथ पत्नी का नाम जोड़ने से नाराज महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCP नेता नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मलिक की कंपनी ने उन लोगों से जमीन खरीदी है जो 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी हैं। यह जमीन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है। राफेल पर आरोंपो की उड़ान एयरफोर्स में हाल ही में शामिल किए गए 36 राफेल जेट पर एक बार फिर सियासी अटैक हुआ है। फ्रांस की मैगजीन मीडियापार्ट की तरफ से हुए कथित खुलासों के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'केंद्र सरकार द्वारा राफेल डील में भ्रष्टाचार, रिश्वत और मिलीभगत को दफनाने के लिए ऑपरेशन कवर-अप एक बार फिर उजागर हो गया है।' लखीमपुर खीरी में बड़ा खुलासा लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में आशीष मिश्रा और उसके दोस्त अंकित दास की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। मंगलावर को आई फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में उनके लाइसेंसी असलहों से फायरिंग की पुष्टि हो गई है। जांच रिपोर्ट में हिंसा के दौरान केस के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू और उनके दोस्त के असलहे से फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है। तालिबान सरकार का विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएगा अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की जल्दी ही पाकिस्तान की यात्रा करेगा। मुतक्की की इस यात्रा पर चीन भी बारीकी से नजर रखे हुए है। चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान आपसी संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति यानी CCPA ने राष्ट्रपति को भेजी सिफारिश में 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक सत्र बुलाने की बात कही है। CCPA ने अपनी सिफारिश में कहा है कि विंटर सेशन में लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई साथ-साथ चलेगी। राहुल द्रविड़ को विरासत में मिली महान टीम - रवि शास्त्री टीम इंडिया के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को कहा कि राहुल द्रविड़ को एक महान टीम विरासत में मिली है और वह केवल प्रभारी व्यक्ति के रूप में स्तर बढ़ा सकते हैं. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में शास्त्री की जगह लेंगे तमिलनाडु में बारिश के बाद चक्रवात का खतरा चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक में पानी भर चुका है। अब एक और परेशानी भरी खबर आई है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 24 घंटे में एक चक्रवाती तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पहुंच सकता है। IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में डीप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है।