राष्ट्रीय
07-Oct-2020

हाथरस केस - पीड़िता के भाई और मुख्य आरोपी संदीप की 100 बार बातचीत हाथरस मामले में फोन कॉल रिकॉर्ड से एक नया खुलासा सामने आया है. एसआईटी की जांच में पता चला है कि पीड़िता के भाई और मुख्य आरोपी संदीप की फोन पर कई बार बातचीत हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2019 से लेकर मार्च 2020 के बीच दोनों ने एक दूसरे को 100 ज्यादा बार कॉल की. 60 से ज्यादा बार पीड़िता के भाई ने आरोपी संदीप को कॉल किया और 40 से ज्यादा बार आरोपी संदीप ने फोन किया.बातचीत के पूरी डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये डिटेल्स लीक कौन कर रहा है, क्या ये जानबूझकर किया जा रहा है क्योंकि किसी की कॉल डिटेल्स निकलवाने का अधिकार सिर्फ पुलिस के पास ही है, पुलिस ही इस डिटेल की जानकारी रख सकती है. तो क्या कॉल डिटेल को लीक करवा कर पीड़ित परिवार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. एक रेप को छुपाने के लिए 100 से ज्यादा फोन कॉल्स का सहारा लिया जा रहा है? हाथरस के चंपदा इलाके में बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपनी रिपोर्ट देने का समय 10 दिन बढ़ा दिया गया है। हाथरस गैंगरेप मामले की जांच के लिए सचिव गृह भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में बनाई गई एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली थी। एसआईटी अपनी रिपोर्ट शासन को अपनी रिपोर्ट आज सौंपनी थी। देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को बनाने के लिए आज करार होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) और ज्यूरिख कंपनी के प्रतिनिधि इस पर हस्ताक्षर करेंगे। करार के साथ ही 2023 में उड़ान शुरू होने की उम्मीद दोगुनी हो जाएगी। ज्यूरिख कंपनी के प्रतिनिधि पहले ही भारत आ चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एजी ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी बनाई है। इस कंपनी और नियाल में करार होगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रेसवार्ता होगी। इसमें कई देशों के मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान बनाए गए व्हाट्स एप ग्रुप ‘कट्टर हिंदू एकता’ ने लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य बढ़ाया था। यह सौहार्द के लिए खतरनाक था। यह दावा दिल्ली पुलिस ने दंगा मामले में दाखिल एक पूरक आरोप पत्र में किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह ग्रुप 25 फरवरी को समुदाय विशेष से बदला लेने के लिए बनाया गया था। इस ग्रुप के एक सदस्य ने भी कहा था कि उनकी मदद के लिए एक बड़े धार्मिक संगठन के लोग आ गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही मुंबई साइबर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की जांच को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर 80,000 से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स बनाए गए थे। बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी हत्या को लेकर आवाज उठी और कई हैशटैग टॉप ट्रेंड में रहे। इस पर मुंबई साइबर पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिए फर्जी अकाउंट्स बनाए गए और उनसे हैशटैग चलाए गए। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभीी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। मुठभेड़ शोपियां जिले के सुगन इलाके में हुई है। खुफिया एजेंसी को खबर मिली थी कि सुगन इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। अभी अभियान जारी है। कनॉट प्लेस के पांच सितारा होटल में 19 सितंबर का महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मनोज शर्मा ठगी के लिए एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के सांसद के कार्यालय का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी कैसे एक सांसद के कार्यालय का इस्तेमाल कर रहा था। दूसरी तरफ नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अगले सप्ताह में आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। आरोप पत्र तैयार करना शुरू कर दिया गया है। आईसीएमआर ने कोविड-19 के इलाज के लिए शुद्ध एंटीसेरा विकसित किया है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि हमने हॉर्स सेरा विकसित किया है और हमें इसके क्लीनिकल परीक्षण की भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित एक बायोफॉर्मास्युटिकल कंपनी के साथ मिलकर अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा विकसित किया है जो कोविड-19 का संभावित इलाज हो सकता है। इस अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा को घोड़ों में असक्रिय सार्स-सीओवी2 का इंजेक्शन देकर विकसित किया गया है। मणिपुर के उखरूल जिले में बुधवार सुबह करीब 3.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने या जानहानि की खबर नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले 1 सितंबर को भी मणिपुर के उखरूल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सितंबर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई थी। अफगानिस्तान की आतंकी संगठन तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया की बातचीत के मुख्य वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला मंगलवार को भारत पहुंचे। पांच दिवसीय दौरे में अब्दुल्ला अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेशमंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला भारतीय नेताओं के साथ कतर की राजधानी दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति प्रक्रिया और द्विपक्षीय समझौतों के बारे में विचार साझा करेंगे। दिल्ली विधानसभा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि फेसबुक इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट अजीत मोहन को बतौर गवाह समन भेजा गया है और उनके खिलाफ न तो कोई दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और न ही ऐसी कोई इरादा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में दिल्ली विधानसभा सचिव ने कहा है कि अजीत मोहन को बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा गया है हालांकि मोहन चुप्पी साधे रखने के अधिकार का दावा नहीं कर सकते। हलफनामे में कहा गया है कि यह कार्यवाही बहुत ही पारदर्शी तरीके से होगी। कार्यवाही का प्रसारण किया जाएगा, लिहाजा इसे लेकर किसी को आशंकित होने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (91) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में सुधार है। मालूम हो कि वोरा इस साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे थे। इससे पहले भी कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी और तरूण गोगोई में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना काल में स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत दी। अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। दिवाली से पहले ट्रेनों की बढ़ती वेटिंग लिस्ट बता रही है कि लोग अब नए नियमों का पालन करते हुए सफर करने को तैयार हैं। अब रेलवे ने रिजर्वेशन के लिहाज से यात्रियों को बड़ी राहत दी है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से आधे घंटे (30 मिनट) पहले भी जारी किया जाएगा।


खबरें और भी हैं