(1 ) मुंबई में मेट्रो का पुला गिरा , कई घायल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में मेट्रो के निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा आज सुबह करीब 4.40 बजे हुआ. यहां रात में मेट्रो का काम चल रहा था. हादसे में 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें मुंबई के वीनदेसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (2 ) PM मोदी का जन्मदिन , राहुल ने दी बधाई आज 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर पक्ष और विपक्ष के नेता उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. पीएम मोदी के धुर राजनीतिक विरोधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. (3 ) अरविन्द केजरीवाल और अमित शाह ने भी पीएममोदी को बधाई दी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को आज उनके जन्मदिन पर बधाई दी है , शाह ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो पीएम के जन्मदिन के मौके पर सेवा कार्यों में भाग लें , इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी (4 ) पीएम मोदी आज एससीओ शिखर बैठक को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. इस बैठक में अफगानिस्तान संकट, क्षेत्रीय सुरक्षा, सहयोग और संपर्क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. (5 ) बूस्टर डोज नहीं, प्राथमिकता पूरे देश में पूर्ण टीकाकरण - आईसीएमआर ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है की वैज्ञानिक शोधो में यह पता चला है कि वैक्सीन के दोनों खुराक के कुछ समय बाद इंसान के शरीर की एंटीबॉडी में कमी आने लगती है. कोरोना सक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा के अन्य रूप हैं जो जारी रह सकते हैं. उन्होंने कहा भारत में कोरोना के दो डोज वैक्सीन कवरेज टॉप प्राथमिकता रहेगी. (6 ) लखनऊ में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल की बैठक आज लखनऊ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की 45वीं बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। कोरोना महामारी के बाद GST काउंसिल की यह पहली फिजिकल बैठक होगी। इसके लिए वित्तमंत्री सीतारमण लखनऊ पहुंच चुकी हैं। (7 ) दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका आज सुबह कृषि कानूनों का विरोध करने दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर रोक लिया , अकाली दल केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में लगातार आंदोलन चलाये हुए है (8) नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 59,600 और निफ्टी 17,750 पार आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार नए ऊंचाई पर खुला । पहली बार सेंसेक्स 59,400 और निफ्टी 17,700 के पार खुला। फिलहाल सेंसेक्स 350 पॉइंट चढ़कर 59,500 पर और निफ्टी 80 पॉइंट चढ़कर 17,709 पर कारोबार कर रहा है। (9 ) कम हो सकते है पेट्रोल और डीजल के भाव ? आज लखनऊ में GST काउंसिल की बैठक में पेट्रोल-डीजल के GST के दायरे में आने पर पेट्रोल 28 रुपए और डीजल भी 25 रुपए तक सस्ता हो सकता है। अभी देश में कई शहरों में पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। (10 ) नूज़ीलैण्ड ने भारत के दौरे को अगले साल के लिए टाला टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना था, लेकिन फिलहाल इस दौरे को स्थगित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए भारत के दौरे को अगले साल के तक के लिए स्थगित किया है।