राष्ट्रीय
19-Apr-2021

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या का असर अब रिकॉर्ड मौतों के रूप में दिखने लगा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित दर्ज किए गए। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। कोरोना संकट के बीच हो रहे पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल बंगाल में अपनी चुनावी रैली को रद्द करने का ऐलान किया था. इसके तुरंत बाद टीएमसी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करने और बाकी रैली के समय को घटाने का ऐलान किया है. हालांकि, बीजेपी ने 'अपना बूथ कोरोना मुक्त' अभियान शुरू किया है. कोरोना संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना के इलाज के लिए बेहद अहम ऑक्सीजन और एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की उपलब्धता को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे से लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग उठाई तो बीजेपी नेताओं ने इन पर जवाबी निशाना साधना शुरू कर दिया है। देशभर में इन द‍िनों ऑक्सीजन की कमी की श‍िकायतें आ रही हैं. इसे दूर करने के ल‍िए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का फैसला क‍िया है. जल्द ही इन ट्रेनों को चलाया जाएगा, ज‍िनसे ऑक्सीजन स‍िलेंडर देश भर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाए जाएंगे। झारखंड में कोरोना की एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर की कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्र से इसे बाहर से मंगाने की इजाजत मांगी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि - झारखंड में गंभीर रोगियों के लिए रिमडेसिविर की बढ़ती मांग को लेकर बंग्लादेश की एक दवा कंपनी से संपर्क किया गया है। हमें आपातकालीन उपयोग के लिए रेमडेसिवर की लगभग 50,000 शीशियों खरीदनी हैं। मैंने डीवी सदानंद गौड़ा जी को आयात करने की अनुमति के लिए पत्र लिखा है।


खबरें और भी हैं