1 अंतर्राष्ट्ीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने रविवार को छिंदवाड़ा में कहा कि कि राम मंदिर के बाद अब रामराज्य हमारा लक्ष्य हैऔर हम देश मे 6 मुद्दों क ो लेकर चल रहे हैं। जिनमें राम मंदिर, रामराज्य, रोजगार गरीबी मुक्त भारत, कर्ज मुक्त किसान, और सुरक्षित हिंदू शामिल है। श्री तोगडिया रविवार को सिवनी से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। और सिवनी नाके पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया था। स्थानीय छोटी बाजार में उन्होने एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होने बेबाकी से अपनी राय रखी। सीएए के मामले में उन्होने कहा कि वे इसके विरोध में नहीं है लेकिन सरकार को पहले उन हिंदुओं की भी चिंता करनी चाहिए जो भारत में ३० सालों से शरणार्थी हैं। 2 पार्किंग की जगह सड़क पर वाहन खड़ा करना मंहगा पड़ गया जब सोमवार को यातायात पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों को थाने भिजवा दिया जो अपने वाहन कहीं भी खड़ा करके गायब हो जा रहे थे। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सत्कार तिराहा पर अपनी कार्रवाई करते हुए चारपहिया एवं दो पहिया वाहनों को टोइन वेन क ी सहायता से थाने भिजवाया दिया। जहां उनके लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच भी गई और जुर्माना भी लगाया गया। 3 भाजपा किसान मोर्चा ने भावांतर दिलाए जाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। किसान मोर्चा ने बताया कि मक्का का समर्थन मूल्य 1825 रुपए निर्धारित है और वर्तमान में 1600 रुपए प्रति क्विंटल मक्का बिक रहा है। जिससे मक्का उत्पादक किसान को 200 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक का नुकसान हो रहा है। घाटा लगने के कारण बड़ी संख्या में किसान मक्का नहीं बेच पा रहे हैं। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्याक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री संजय पटेल, मंडल अध्यक्ष चित्रेश बारसकर, अल्केश साहू सहित काफी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने मंाग की है कि किसानों को भावांतर या बोनस राशि दिलाई जाए। जिससे प्रदेश की सरकार वचन भी भंग नहीं हो। 4 आपने कई प्रकार के फैशन शो देखे होंगे जिसमे सेलेब्रिटीज,बच्चे,युवा और यहां तक कि उम्रदराज बुजुर्ग भी रेम्प पर आकर कैटवॉक करते हुए आपको नजर आए होंगे लेकिन क्या आपने कभी 0 से 9 माह का गर्भ धारण किये हुए गर्भवती महिलाओं को रेम्प पर कैटवॉक करते हुए देखा है...अगर आपका जवाब न है तो रुकिए हम आपको बताते हैं इस अनूठे आयोजन के बारे में...ये अनूठा आयोजन हुआ है एमपी के छिंदवाड़ा के शान्तिनाथ लान में । जहां गर्भवती महिलाओं ने आकर्षक परिधानों में रेम्प पर कैटवॉक कर सभी का दिल जीता 5 राजीव गांधी भवन में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह संवाद कार्यक्रम जिलेवार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लिए किया गया था मुख्यमंत्री कमलनाथ की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं फायदों को लेकर जनता तक योजनाओं का लाभ मिल सके इसी कारण पदाधिकारियों को जानकारी दी गई भोपाल से आए वरिष्ठ नेताओं द्वारा यह जानकारी दी गई जनसंवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ ओकटे, कार्यवाहक अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। 6 चंदन गांव राजा की बगिया में आज विकास समिति छिंदवाड़ा द्वारा इंटरफेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था । जिसमे दिव्यांगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त योजना एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी। इस वर्कशाप में सामाजिक न्याय अधिकारी केएल बर्डे, विकास समिति अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा दिव्यांगों के समस्याएं एवं उनके कारणों के विषय में जानकारी दी गई। 7 गुरैया सब्जी मंडी में इन दिनों पैदल चल पाना भी मुश्किल हो चुका है। सब्जी मंडी में सोमवार क ो अवकाश होता है इसके चलते रविवार को जमकर वाहन पहुंचते हैं। जिसके चलते जाम के हालात बन जाते हैं। यह दृश्य रविवार की दोपहर का है जब एक बोरी सब्जी से लेकर सैकड़ों बोरी सब्जी लेकर वाहन मंडी के गेट के बाहर ही खड़े हैं। लेकिन अंदर नहीं जा पा रहे थे। वहीं अंदर से बाहर आने वाले वाहन भी फ ंसे हुए थे। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मंडी प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस इंतजाम भी नहीं किए हैं। 8 गुरैया रोड स्थित रानी कोठी में देर रात मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं प्रेम पखेरू पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। समस्त देश प्रदेश से आए कवियों ने अपनी अपनी कविता से कार्यक्रम में समा बांधा देशभक्ति से ओतप्रोत कई कविताएं भी पढ़ी गई ।