क्षत्रपति शिवाजी जैविक कृषि उपज मंडी में पूर्व नपा अध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेसियो मे हर्ष का माहौल नर्सिग कॉलेज मेें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नर्सिग छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ जिला राजपूत क्षत्रिय सभा बालाघाट द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रतापसिंह की जयंती २२ मई को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ शहर मु यालय स्थित इतवारी बाजार स्थित क्षत्रपति शिवाजी जैविक कृषि उपज मंडी में मनाई गई। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी से डीजे की धुनों के साथ नगर में युवाओं द्वारा बाईक रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये महाराणा प्रतापसिंह की जयघोष के साथ मंडी प्रांगण पहुंच संपन्न हुई। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वारसहित अन्य उपस्थित रहे। भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओदा निवासी ३० वर्षीय युवक ने ब्रजेश घर में अकेला था। पत्नी खेत से वापस घर लौटी तो देखा कि ब्रजेश की हालत गंभीर थी जिसने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन करना बताया। जिसे ए बुलेंस की सहायता से परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। अुनभा मुंजारे के कांग्रेस में शामिल होने से जिले के कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल है शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी व उम्मेद लिल्हारे ने बताया कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम कंजई से स्वागत रैली प्रारंभ होगी जो लालबर्रा होते हुए गर्रा से बालाघाट पहुंचेगी। जहां रैली नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए स्थानीय आ बेडकर चौक में आमसभा का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्टेशन काउंसिल भोपाल द्वारा आयोजित नर्सिग कॉलेज के प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नर्सिग छात्राओं की परीक्षा कॉलेज ऑफ नर्सिग में १८ मई से २४ मई तक आयोजित की गई है। यह परीक्षा प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्षो की छात्राओं की संचालित की जा रही है। जिसमें प्रथम पॉली में सुबह ९ से १२ बजे तक प्रथम वर्ष व दोपहर २ से ५ बजे तक द्वितीय पॉली की परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा में ९ स्कूल ऑफ नर्सिग की परीक्षार्थी शामिल है। जिसमें प्रथम वर्ष में २२३ व द्वितीय वर्ष में २२५ परीक्षार्थी दर्ज है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ भारत शाखा जिला बालाघाट महाराणा प्रताप मेमोरियल समिति तथा इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट द्वारा संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया तथा बुंदेलकेशरी छत्रसाल सिंह गहरवार की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। जयंती समारोह क्षत्रिय राजपूत समाज की जागृति वार्षिक पत्रिका का १६ वाँ अंक प्रधान संपादक डाॅ.कविता गहरवार एवम् स्व. ठाकुर गोपाल सिंह कछवाहा द्वारा संकलित संक्षिप्त क्षत्रिय राजपूत कुलवंश वंशावली का विमोचन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार (नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित) के कर कमलों द्वारा किया गया।