राष्ट्रीय
06-Oct-2021

(1) गर्व से सोमनाथ मंदिर तोड़ने का जिक्र किया अफगानिस्तान की सत्ता में मौजूद तालिबानी नेता अनस हक्कानी महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने गजनवी की तारीफ की और सोमनाथ मंदिर को तोड़े जाने का जिक्र भी किया , गौरतलब है की महमूद गजनवी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर को तोड़ दिया था. उसने भारत पर 17 बार हमले किए थे. उसी की दरगाह पर अनस हक्कानी पहुंचा था. यहां पहुंचकर हक्कानी ने बड़े गर्व से सोमनाथ मंदिर तोड़ने का जिक्र किया. (2) पीएम नरेंद्र मोदी है श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महमूद हक्कानी ने गजनवी की दरगाह पर पहुंचने के बाद ट्वीट किया, आज हमने 10वीं सदी के मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया. गजनवी ने एक मजबूत मुस्लिम शासन स्थापित किया था और सोमनाथ की मूर्ति मूर्ति तोड़ी थी.अभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं (3) राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश जाएंगे लखीमपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत जोरो पर है , सीतापुर में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी ने अपना बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया । वे अभी भी अस्थाई जेल में हैं। इधर राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश जाएंगे। उनके लखनऊ से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी जाने का कार्यक्रम है। (4) पंद्रह रुपए बढ़े गैस सिलेंडर के दाम पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है। दिल्ली-मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपए हो गई है। 5 किलोग्राम सिलेंडर की नई कीमत अब 502 रुपए है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। (5) दूसरी लहर के बाद भारत में अब आए सबसे कम कोरोना के केस कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है, दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में अब तक सबसे कम केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,833 नए कोरोना केस आए और 278 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 24,770 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. (6) गुजरात में गरबे और और दर्शन के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी नवरात्री को लेकर गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आयी है , अब गुजरात में गरबा खेलने और मंदिर में दर्शन के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी कर दी गयी है (7) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचे कल उत्तरप्रदेश गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए है , भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहा कई नेताओ से मुलाक़ात की (8) टीवी कलाकार अरविंद त्रिवेदी का निधन भारत के चर्चित टीवी शो रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया , अरविन्द त्रिवेदी की उम्र 82 साल की थी उनका निधन मुंबई में हुआ (9) आर्यन के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच होगी एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग केस में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन समेत अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन्स को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा है | (10) मुंबई का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर कल से खुलेगा कोरोना के चलते बंद हुआ मुंबई का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर कल से फिर खुलेगा , श्रद्धालु क्यू-आर कोड के जरिए कर सकेंगे सिद्धि विनायक के दर्शन


खबरें और भी हैं