राष्ट्रीय
18-Jan-2023

PM बोले मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें पीएम बोले मुस्लिम के बारे में गलत बयानबाजी ना करें! भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने बीजेपी नेताओं को नसीहत दी और कहा- मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें. उन्होंने कहा कि पसमांदा और बोरा समाज से मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बनाकर रखना होगा. समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करें. चाहे वोट दें या ना दें लेकिन मुलाकात करें. पार्टी के कई लोगों को अब भी लगता है कि विपक्ष में हैं. पार्टी के कई लोगों को मर्यादित भाषा बोलनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल विधानसभा में चिल्लाकर बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके लेकिन LG विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं। विधानसभा में चिल्लाते हुए केजरीवाल ने कहा- हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वो हैं कौन। वो मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं। गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाने की मांग खारिज उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में बांबे हाईकोर्ट ने मंगलवार को जनहित याचिका खारिज कर दी। इस याचिका में हादसे के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाने की मांग की गई थी। सोने की तस्करी के आरोप में 2 लोगों को अरेस्ट किया मुंबई एयरपोर्ट से सोमवार को सोने की तस्करी के आरोप में 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से 8.3 किलो सोना बरामद हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 4.55 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों दुबई से सोना लाए थे लेकिन अलग-अलग फ्लाइट्स में यात्रा कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में तोड़-फोड़ की गई। मंदिर में भारत विरोधी ग्रेफिटी (कलाकृतियां) भी बना दी गई।


खबरें और भी हैं