मनोरंजन
05-Dec-2022

फिल्म के सेट पर हुआ हादसा! 20 फुट की ऊंचाई से गिरकर मौत... विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर हुआ हादसा साउथ इंडस्ट्री से काफी दुखद खबर आई है। नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। स्टंटमैन एस सुरेश विजय सेतुपति के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। बता दें कि एस सुरेश 54 साल के थे। एक्ट्रेस ब्लू डेनिम जंपसूट में दिखीं ग्लैमरस बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर कभी एक्टिंग तो कभी उनके ग्लैमरस लुक के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच जान्हवी को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जान्हवी ब्लू डेनिम जंपसूट में नजर आई जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। सीजन का सफर मेरे लिए बहुत अलग और शानदार रहा बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने मिर्जापुर की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि इस सीजन का सफर उनके लिए बहुत अलग और शानदार रहा है। हंसिका मोटवानी सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी रविवार को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों ने एक-दूसरे को ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में वरमाला पहनाई। हंसिका रेड ब्राइडल लहंगे में नजर आईं। सोहेल ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने दिखे।


खबरें और भी हैं