क्षेत्रीय
27-May-2023

शुक्रवार को सूरज कुशवाह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । सूरज को आरोपी ने कुल्हाड़ी से 7 टुकड़े कर दिए थे। शनिवार को मृतक के परिजनों ने शव यात्रा के दौरान नगर के कोतवाली चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया । जाम के दौरान चौराहे पर आवागमन बंद हो गया । मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है परिजनों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को सरकारी नोकरी दी जाए और आर्थिक मदद व आरोपित को फासी की सजा दी जाए। मृतक सब्जी का ठेला लगाता था जिसके बाद मौके पर पहुंचकर एसडीएम अमन मिश्रा सीएसपी निरंजन राजपूत ने परिजनों और समाज के लोगों की मांग पर दोषी को फांसी की सजा और परिवार को आर्थिक सहायता सहित बच्चों को पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे चला चक्का जाम समाप्त किया गया। हालांकि शुक्रवार को घटना के बाद देर रात मृतक के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे थे जहां थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया से भट्टा संचालक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे वहीं कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार सुबह चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी थी। हालाकि टीआई ने आवेदन लेकर मामला शांत कराकर परिजनों को वापस घर रवाना कर दिया था।


खबरें और भी हैं