क्षेत्रीय
25-May-2023

इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं । चुनाव के पहले प्रदेश में अनेक कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश पटवारी संघ उनकी मांगों को लेकर 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं । पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजकिशोर नागर ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि शासन प्रशासन ने सीमांकन का कार्य आरआई से लेकर पटवारियों को सौंप दिया है । जो अनुचित है । इतना ही नहीं अगर उन्हें सीमांकन का कार्य सौंपा गया है तो फिर वेतनमान भी उनके समान होना चाहिए और ग्रेड पर 2800 होना चाहिए । संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें जो काम सौंपे गए हैं । उसे लेकर उन्हें अभी तक कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है ना ही साधन संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं । मध्य प्रदेश पटवारी संघ का कहना है कि अगर उनकी मांग पर सरकार ने जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर आगामी बैठक में आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी । मध्य प्रदेश पटवारी संघ के सामूहिक अवकाश पर जाने से सीमांकन बंटवारे से लेकर अन्य कई बड़े काम प्रभावित हो रहे हैं और किसान सहित अन्य लोग परेशान हो रहे हैं ।


खबरें और भी हैं