क्षेत्रीय
08-Aug-2022

सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिरों में बड़े उत्साह देखने को मिला। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा नसरूल्लागंज द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे और भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह ने किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, नगर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र गौड़, युवा नेता अमित मीणा गोपाल तिवारी सहित युवा साथी मौजूद रहे। कांवड यात्रा में बड़ी संख्या भाजपा नेता एंव कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्तिकेय ने नीलकंठ स्थित नर्मदा तट पर मां नर्मदा का विधिपूर्वक पूजन अर्चना और महाआरती कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना कर मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया। नर्मदा का जल भरकर कांवड यात्रा नसरूल्लागंज की और रवाना हुई कांवड यात्रा का कई जगहो पर पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया । कार्तिकेय चौहान ने माँ नर्मदा का जल लेकर करीब 8 किलोमीटर की यात्रा तय कर पातालेश्वर मंदिर सुदामपुरी में अभिषेक किया, इसके बाद नसरुल्लागंज तहसील के गांव बाबरी से निकलने वाली कावड़ यात्रा में शामिल हुए।


खबरें और भी हैं