दिल्ली से गला भर के ट्रक लेकर इछावर आया एक ट्रक ड्राइवर को आइसोलेट किया गया है बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर गला भरने मंगलवार की रात को इछावर पहुंचा था और ट्रक खड़ा कर सो गया था दिल्ली से खबर आती है कि ट्रक ड्राइवर साहब सिंह जिस क्लीनर के साथ दो-तीन दिन रहा वह कोरोना संदिग्ध निकला है सूचना के बाद प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इछावर मंडी पहुंचा तो साहब सिंह सो रहा था पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि मैं क्लीनर के साथ दो-तीन दिन तक दिल्ली में रहा। हालांकि साहब सिंह को इछावर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है वही बीएमओ डॉ बीवी शर्मा ने बताया कि फिलहाल साहब सिंह में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। वही साहबसिंह इछावर मंडी में किसी के भी संपर्क में नहीं आया है।