एक्टर सुनील ग्रोवर ने लगाया भुट्टे का ठेला बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों चर्चा में हैं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीते कुछ दिनों से मजेदार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। सुनील कभी रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी सड़क किनारे छाता बेच रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ठेले पर भुट्टा सेकते हुए दिखे। सुनील 3 दिनों से सड़क किनारे लगी अलग-अलग दुकानों पर काम करते नजर आ रहे हैं। हालांकि सुनील ऐसा सिर्फ लाइफ एंजॉय करने के लिए कर रहे हैं या फिर किसी प्रोजेक्ट के लिए यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पर इन वीडियोज को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। सेंसर क्लियरेंस का इंतजार कर रहे मेकर्स अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ 11 अगस्त को रिलीज होनी है। इसकी रिलीज को मात्र 17 दिन बाकी हैं पर अभी तक यह फिल्म सेंसर क्लियaरेंस का इंतजार कर रही है। इसके चलते फिल्म के मार्केटिंग कैंपेन और प्रमोशन पर असर पड़ रहा है। दरअसल फिल्म सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। रिव्यू कमेटी के विचार के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म का भविष्य तय करेगा। ऑस्ट्रेलिया में होगा कार्तिक आर्यन का सम्मान कार्तिक आर्यन को 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये इवेंट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में 11 से 20 अगस्त के बीच होगा। कार्तिक आर्यन को फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ही रात के शो में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।