बिना अनुमति मकान निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत द्वारा हटवाया गया राऊरकेला नासिक बालाघाट और बेलगाम ने जीते मैच आदिवासी कन्या उत्कृष्ट छात्रावास में बांटे कंबल किरनापुर मुख्यालय की ग्राम पंचायत के वारा रोड़ हेटी में शासकीय भूमि पर बिना अनुमति से अवैध रूप से किए जा रहे मकान निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर जे सी बी मशीन बुलवाकर तोड़ कर हटा दिया गया। ग्राम पंचायत सरपंच धर्मकला रामटेके उप सरपंच रोशनी उपाध्याय सहित अनेक पंचों एवम् ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे मोनू यादव के मकान निर्माण कार्य में बनाए जा रहे लोहा सीमेंट गिट्टी के सभी कॉलम को तोड़ दिया गया। बालाघाट एजुकेशन सोसायटी (इंग्लिश स्कूल) के संचालन व कार्यकारिणी समिति के गठन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था जो हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव संपन्न होने के बाद समाप्त हो गया है। बालाघाट एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सचिव व कोषाध्यक्ष विश्वजीत मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष वहीद मियां व सहसचिव अनीश दीवान को मनोनीत किया गया। इसके अलावा १४ कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये है। इस चुनाव में सोसायटी के ५२ सदस्यों में ३१ सदस्यों ने उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। बालाघाट. जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच सेल राऊरकेला व फीडर बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें राऊरकेला २-० गोल से विजयी हुई। दूसरा मैच आर्टलरी नासिक व सिवनी बॉयज के बीच खेला गया। बालाघाट. नगर की सक्रिय समाजसेवी संस्था भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय के तत्वाधान में विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से नगर के सीनियर आदिवासी कन्या उत्कृष्ट छात्रावास बालाघाट में रविवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रावास की कन्याओं को करीब २५० कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर सभी छात्राएं प्रसन्न नजर आई। . वर्षों से लंबित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान गर्जना रैली का आयोजन १९ दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया है। इस संबंध में रविवार को सरस्वती स्कूल में किसान संघ के अध्यक्ष हरिप्रसाद चावले ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि केन्द्र की ७ सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली में रैली का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा मांगें पूर्ण नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। १० दिसम्बर को आयोजित पत्रकारवार्ता में आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने भटेरा चौकी के अतिक्रमण पर मौखिक आदेश प्रशासन को दे दिये जिस पर प्रशासन का अमला ११ दिसम्बर की दोपहर १२ बजे रानी अवंती बाई चौक पर पहुंचकर सडक़ की चौड़ाई का नापजोक शुरू कर दिया लेकिन यह कार्यवाही को विपक्ष दल के जनप्रतिनिधियों ने मुंह देखी कार्यवाही बताया है क्योंकि रानी अवंती बाई चौक से भटेरा रेलवे क्रासिंग तक किसी भी मकान को चिन्हांकित नहीं किया गया जबकि रेलवे क्रासिंग से भटेरा फारेस्ट नाका तक रहवासियों के मकानों को चिन्हांकित कर दिया और आज १२ दिसम्बर को प्रशासन के द्वारा मकानों को तोडऩे की कार्यवाही की जाने की बात कही गई है।