1 होली के दूसरे दिन बुधवार को भी बाजार लाल निशान के साथ ही खुले हैं. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 96 अंक की गिरावट के साथ 35468 पर खुला. इसी तरह निफ्टी में भी गिरावट जारी है. 2 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में चल रही जंग का फायदा भारतीय उपभोक्ताओं को मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के दामों में को लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल 2.69 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया, जबकि डीजल का दाम 2.33 रुपये प्रति लीटर कम हो गया. 3 रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे. सोमवार को स्टॉक मार्केट में आए भूचाल के बाद अंबानी की कमाई घट गई है. 4 श्येस बैंक पर छाए आर्थिक संकट के बीच को-फाउंडर राणा कपूर और उनके परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. सोमवार को सामने आई सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.