राष्ट्रीय
21-May-2021

ताऊते के बाद अब यह तूफान मचाएगा तबाही 1 ताऊते के बाद यास का खतरा ताऊते के बाद अब देश के सामने यास तूफान का खतरा मंडरा रहा है। ये तूफान उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से उठेगा। 24 मई तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। खतरे को देखते हुए केंद्र ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, तमिनाडु और अंडमान-निकोबार को अलर्ट किया है। केंद्र के मुताबिक, 26 मई को तूफान बंगाल के तटों से टकराएगा। 2 भवानीपुर से TMC विधायक शोभन देव का इस्तीफा बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से चुनाव हारने वाली ममता बनर्जी के लिए सीट खाली हो गई है। भवानीपुर सीट से चुनाव जीतने वाले तृणमूल विधायक शोभन देव चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया है। अब ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि ये उनकी पारंपरिक सीट रही है। 3 गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल हरियाणा की रोहतक जेल में रेप और मर्डर मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है। गुरमीत को शुक्रवार को रोहतक की सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम ले जाया गया है। 4 डॉक्टर्स से बात करते हुए भावुक हुए PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना संकट को लेकर काशी के डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स से बातचीत की। इस दौरान वे भावुक हो गए। बोले- इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजन के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। इस चर्चा के दौरान मोदी ने ब्लैक फंगस को नई चुनौती भी बताया। 5 बीते 24 घंटे में 2.59 लाख संक्रमितों की पहचान हुई देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ और नीचे आ गया है। बीते 24 घंटे में 2.59 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 3.57 लाख मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा फिर एक बार 4 हजार के पार चला गया। गुरुवार को 4,208 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 6 चिपको आंदोलन के प्रणेता और पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन जाने माने पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन से पहचान बनाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे। उनका शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया है।उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 86 फीसदी पर था। डायबिटीज के साथ वह कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। 7 यौन शोषण केस में तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल बरी तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को यौन शोषण मामले में बरी कर दिया गया है. तरुण तेजपाल पर पिछले 8 साल से मामला चल रहा है. उनपर अपनी सहकर्मी के साथ लिफ्ट में यौन शोषण का आरोप लगा था. तरुण तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर हैं. 8 मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट की मौत भारतीय वायुसेना के मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश में एक और पायलट की मौत हो गई है. ये मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान देर रात पंजाब के मोगा में दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें स्कॉवड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. 9 सरकार को 99,122 करोड़ रुपये देगा आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त नौ महीने की लेखा अवधि के लिए केंद्र सरकार को सरप्लस के रूप में 99,122 करोड़ रुपये के ट्रांसफर को मंजूरी दी. 10 SBI का 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में एसबीआई के मुनाफे में करीब 80 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह पिछले साल के चौथी तिमाही के 3,580.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,450.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।बैंक ने निवेशकों के लिए 4 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भी एलान किया है।


खबरें और भी हैं