मनोरंजन
06-Jul-2023

‘सुपरस्टार प्रभास इज बैक’ सालार का टीजर हुआ रिलीज ‘सुपरस्टार प्रभास इज बैक’ आदिपुरुष के बुरी तरह बॉक्स-ऑफिस पर पिटने के बाद प्रभास को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। टीजर में हाई वोल्टेज एक्शन और जबरदस्त स्टंट के साथ-साथ प्रभास की दमदार झलक भी दिखाई गई है। उनके अलावा टीजर में दिग्गज एक्टर टीनू आनंद और एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जंगलों में छुट्टियां बिता रही हैं सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जंगल और पहाड़ों के बीच टाइम स्पेंट कर रही हैं। इसी दौरान का एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो एंडवेंचर करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी किसी हिल स्टेशन पर पहाड़ों के बीच जिप लाइनिंग करती हुई दिखाई दीं। एक्ट्रेस का ये वीडियो देख कर फैंस अचंभित रह गए हैं। जाहिर है कि सोनाक्षी ने जो किया है वो शायद कमजोर दिल वाले न कर पाएं। गाड़ी में फगवाड़ा-गोराया के बीच हाईवे पर पांच लुटेरे बैठ गए पंजाब के फेमस सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल की गाड़ी में फगवाड़ा-गोराया के बीच हाईवे पर पांच लुटेरे बैठ गए। लेकिन जब उन्होंने गाड़ी में देखा कि आगे बैठा बाबा कंवर ग्रेवाल है तो कहने लगे कि उन्हें नीचे उतार दो। जब कंवर ग्रेवाल ने उतरने की वजह पूछी तो बोले- वह तो लुटेरे हैं वारदात करने के लिए निकले हैं। आप हमें उतार दो और जाओ। इसके बाद कंवर ग्रेवाल ने उन्हें 500 रुपए दिए और कहा कि दूध पी लेना। यह किस्सा खुद कंवर ग्रेवाल ने एक अपने एक कार्यक्रम के दौरान सुनाया।


खबरें और भी हैं