पाकिस्तान के सामने दोहरी मुश्किल खड़ी हो गई है। पहली- इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने सात दिन चली बातचीत के बाद पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर का कर्ज देने पर हामी नहीं भरी। इसके बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 30 रुपए (पाकिस्तान करंसी में) प्रति लीटर बढ़ा दिए। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा- सरकार के पास फ्यूल के रेट बढ़ाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं था। हम अब भी प्रति लीटर 56 रुपए की सब्सिडी दे रहे हैं। नवादा में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची को लेकर गरीब माता-पिता घूम रहे हैं। ढाई साल की बच्ची के कमर के हिस्से से दो हाथ और दो पैर जुड़े हैं। जबकि बाकी के दोनों हाथ और पैर नॉर्मल हैं। परिवार वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव में रहता है। परिवार बच्ची के लिए मदद की गुहार लगा रहा है। वो जहां जा रहे हैं, बच्ची लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाती है। शुक्रवार की सुबह यह परिवार कचहरी रोड में SDO ऑफिस के पास पहुंचा था। जयपुर में एक बार फिर कुत्तों के हमले में एक मासूम बुरी तरह जख्मी हो गया है। इसका दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। घटना पत्रकार कॉलोनी के राधा निकुंज कॉलोनी में 19 मई की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।