राष्ट्रीय
17-Jun-2020

1#गलवान #घाटी में #भारत और #चीन के #सैनिकों के #बीच जो #हिंसक #झड़प #हुई, #उसमें एक और #नया #अपडेट #सामने आ रहा है. #सूत्रों से मिली #जानकारी के #अनुसार #गलवान #घाटी में #रात के #अंधेरे में हुई #झड़पों में कई #सैनिक #नदी या #खाई में #गिरने से #शहीद हुए. 2#लाइन #ऑफ #एक्चुअल #कंट्रोल (एलएसी) पर #चीन के साथ #हिंसक #झड़प में #शहीद #कर्नल #संतोष #बाबू का #पार्थिव #शरीर #आज #हैदराबाद पहुंचेगा. उनका #शाम #4 #बजे #अंतिम #संस्कार किया जाएगा. 3#पाकिस्तानी #बलों ने #जम्मू-#कश्मीर के #नौगाम #सेक्टर में #नियंत्रण #रेखा (एलओसी) पर #भारतीय #चैकियों पर #मोर्टार के #गोले #दागकर #संघर्ष #विराम का #उल्लंघन किया. 4#कोरोना ने #देश में #तबाही #मचा दी है. इस #महामारी के #मामले #तेजी से बढ़ रहे हैं. एक #दिन में #2 #हजार से ज्यादा #लोगों की #मौत हुई है. #देश में #बीते #24 #घंटे में #2,003 #लोगों की #मौत हुई है. 5#कोरोना #संकट पर #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी, #मुख्यमंत्रियों के साथ #आज यानी #बुधवार को #दूसरे #चरण की #मीटिंग करेंगे. हालांकि, इस #मीटिंग में #पश्चिम #बंगाल की #मुख्यमंत्री #ममता #बनर्जी हिस्सा #नहीं लेंगी. #बताया जा #रहा है कि इस #मीटिंग में #बोलने के लिए #बंगाल को #टाइम #स्लॉट #नहीं दिया गया है. 6#लद्दाख #घटना पर #बातचीत के लिए #गृह #मंत्री #अमित #शाह और #रक्षा #मंत्री #राजनाथ #सिंह ने #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी से उनके #आवास #7 #लोक #कल्याण #मार्ग पर #मुलाकात की. #जानकारी के #मुताबिक इस #बैठक में #चीन पर #आगे की #रणनीति को #लेकर #चर्चा की गई. 7#भारत-#चीन की #सेनाओं के बीच #हिंसक #झड़प की #घटना पर #कांग्रेस #नेता #राहुल #गांधी ने #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी पर #सवाल उठाए हैं। #राहुल ने #पूछा है कि #मोदी #चुप क्यों हैं? इस #मामले को वे #छिपा #क्यों रहे हैं? अब #बहुत हो #चुका, हमें #पता चलना #चाहिए कि #आखिर हुआ क्या था 8#उत्तर #भारत #गर्मी से #बेहाल है. #मंगलवार को #उत्तर #भारत में #लू #चली और #राजस्थान में तो #अधिकतम #तापमान #47.4 #डिग्री #सेल्सियस तक #चला गया. वहीं, #दिल्ली के #अधिकतर #हिस्सों में #तापमान #42 #डिग्री #सेल्सियस से #ऊपर रहा. 9#भारत #संयुक्त #राष्ट्र #सुरक्षा #परिषद (यूएनएससी) का #8वीं बार #अस्थाई #सदस्य बनने के लिए #तैयार है। वहीं, #पाकिस्तान ने इस पर #गंभीर #चिंता जताई है। #उनका कहना है कि यह #खुशी की नहीं, #बल्कि #चिंता की बात है। 10#चीन में #कोरोना #वायरस की वजह से #एक #बार #फिर #हालात #बेकाबू होते हुए #दिख रहे हैं. पिछले #दस #दिनों में #बीजिंग में #कोरोना #वायरस के कई #नए मामले #सामने अब #चीन ने कई #विमानों को #रद्द करने का #फैसला किया है.


खबरें और भी हैं