राष्ट्रीय
24-Nov-2020

भारी विदेशी निवेश और ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते बाजार में रिकॉर्ड तेजी है। ठैम् सेंसेक्स 303.92 अंक ऊपर 44,381.07 पर और निफ्टी 92.65 अंक ऊपर 13,019.10 पर कारोबार कर रहा है। दोनों इंडेक्स का यह सर्वोच्च स्तर है। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,430.41 और निफ्टी ने 13,029.50 को टच किया। इंट्राडे के लिहाज से दोनों इंडक्स का यह सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले 23 नवंबर को सेंसेक्स ने 44271 को और निफ्टी ने 18 नवंबर को 12,948.85 के स्तर को टच किया था। बैंकिंग रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित एक वर्किंग ग्रुप ने सुझाव दिया है कि निजी क्षेत्र के बैंकों के ओनरशिप के साथ क्या करना चाहिए। इसमें कहा गया है कि बड़े औद्योगिक घरानों को नियंत्रण हिस्सेदारी के लिए अनुमति दी जा सकती है, लेकिन ष्कनेक्टेड लेंडिंगष् की समस्या से निपटने के लिए रेगुलेशन और सुपरविजन को मजबूत करने के बाद ही ऐसा होना चाहिए। यानी जमाकर्ताओं के पैसे को उनके अन्य बिजनेस में डायवर्ट करने का यह मुद्दा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर लगातार पांचवे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल में 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 71.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि भारत को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का हॉटस्पॉट बनाने के लिए आर्थिक सुधारों की रफ्तार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आर्थिक सुधारों के लिए और कदम उठाए जाएंगे। भारत ने आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट को अवसर में बदल दिया। सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया अगले 4 सालों में 5,650 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश मार्च 2024 तक होगा। इस निवेश से 14 सोलर प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। इससे इसके माइनिंग ऑपरेशन को बिजली मिलेगी जिससे इसकी लागत कम होगी। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा है कि कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश आज के हालात में चैंकाने वाली है। दोनों का मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र में कारोबारी घरानों की संलिप्तता के बारे में अभी आजमायी गयी सीमाओं पर टिके रहना अधिक महत्वपूर्ण है। रिजर्व बैंक के द्वारा गठित एक आंतरिक कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) ने पिछले सप्ताह कई सुझाव दिए थे। सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 69 हजार पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग कियोस्क लगाने की घोषणा की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2020 में सोमवार को कहा कि सरकार की योजना देश भर के 69,000 पेट्रोल पंपों पर कम से कम इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग कियोस्क लगाने की है।


खबरें और भी हैं